सूरजपुर: जिले में शनिवार को मौसम में बदलाव के साथ आंधी तूफान और ओलावृष्टि से कई घरों सहित कृषकों को भी नुकसान हुआ है. इन्हीें प्रभावित इलाकों का कलेक्टर ने जायजा लिया और किसानों के साथ-साथ अन्य लोगों से भी बातचीत की.
राज्य शासन सहित जिला प्रसाशन इस ओर गंभीरता से मानवीय संवेदनाओं को प्राथमिकता देते हुए सुबह से ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हुए क्षति का आंकलन के साथ ही प्रभाव से संबंधित पहलुओं को जान रहे हैं. इसके लिए कलेक्टर दीपक सोनी ने ग्राम भंवराट्टी सहित अन्य क्षेत्रों में पैदल चलकर प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर किसी भी तरह से परेशान और चिंतित न होने का ढांढस बंधाया. साथ ही कहा कि हर स्थिति में जिला प्रशासन सभी रहवासियों के साथ खड़ा है.
जल्द ही मुआवजा देने का भरोसा
इसके अलावा कलेक्टर ने जल्द क्षतिपूर्ति के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. वहीं बेघर हुए परिवारों के लिए शिवप्रसादनगर छात्रावास में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया.