सूरजपुर: जिले में लूट की घटना बढ़ती जा रही है, लेकिन जिले के किसी भी बैंक या ATM में सुरक्षा गार्ड न होना प्रशासन की उदासीनता साफ बयां कर रहा है, पिछले दिनों कई लूट के मामले सामने आए हैं लेकिन पुलिस प्रशासन इनसे भी सीख नहीं ले रही है.
वहीं ऐसा ही कुछ हाल सूरजपुर का है, जहां ज्यादातर ATM भगवान भरोसे ही संचालित किए जा रहे हैं न तो बैंक में सुरक्षा गार्ड है और ना ही ATM में सुरक्षा गार्ड. ऐसे में आए दिन घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. पास में दिवाली का त्यौहार है, ऐसे में ATM और बैंकों में भारी मात्रा में कैश रहता है , इन दिनों लोग ज्यादा कैश निकाल कर खरीदी करते हैं ऐसे में इनके रुपयों की सुरक्षा कैसे होगी यह समझ से परे है.
पढ़े: धनतेरस पर धन बरसे: सज गए हैं बाजार, जानें क्या हैं परंपराएं
वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि 'दिवालीऔर धनतेरस के दिन ज्यादा भीड़-भाड़ रहती है. इसलिए धनतेरस और दीपावली में पर्याप्त पुलिस बल मंगाकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिए जाएंगे और कोई भी अप्रिय घटना जिले में नहीं होगी. बैंक में या ATM में कोई भी सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं रहते हैं जिसके कारण आए दिन ऐसी घटना घटती है, ऐसे में अधीक्षक के दावे कितने सच साबित होते हैं यह तो देखने वाली बात होगी'.