ETV Bharat / state

सूरजपुर में 121 लोगों को लगाया गया कोरोना वैक्सीन - टीकाकरण का शुभारंभ

सूरजपुर में शनिवार को 3 केंद्रों से कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई है. जिला चिकित्सालय सूरजपुर में 35, प्रतापपुर में 56 और भैयाथान में 30 लोगों को शनिवार को टीका लगाया गया. कुल 121 लोगों को शनिवार को कोरोना का वैक्सीन लगाया गया है.

people-vaccinated-in-surajpur
कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 12:38 AM IST

सूरजपुर: देश में शनिवार से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई है. छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में के विभिन्न केंद्रों में कोरोना वॉरियर की भूमिका निभाने वाले पहली सूची के लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया गया. सूरजपुर जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैयाथान और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापपुर में शनिवार से कोरोना वैक्सीनेशन प्रारंभ किया गया है.

कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए शुरू किए गए इस टीकाकरण का शुभारंभ स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण के साथ हुआ. टीकाकरण के दौरान कोरोना वारियर कहलाने वाले स्वास्थ्य कर्मी काफी उत्साहित थे. जिला चिकित्सालय सूरजपुर में 35, प्रतापपुर में 56 और भैयाथान में 30 लोगों को शनिवार को टीका लगाया गया. कुल 121 लोगों को शनिवार को कोरोना का वैक्सीन लगाया गया है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़: कोविड गाइडलाइन के साथ लगा कोरोना का पहला टीका

सोमवार से अभियान तेज

पहले दिन जिले में 121 लोगों को टीका लगाया गया. आने वाले दिनों में वैक्सीनेशन को तेजी से आगे बढ़ाए जाने की भी योजना है. सोमवार 18 जनवरी को अन्य पंजीकृत व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा. कोविड-19 टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कुछ सावधानियां और नियम जारी किए हैं. जिसके अनुसार गर्भवती और शिशुवती महिलाओं को, 18 साल से कम उम्र के बच्चों को कोविड-19 वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी. इसके अलावा कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद एनाफिलेक्टिक रिएक्शन या एलर्जी आदि की शिकायत होने पर दूसरी खुराक नहीं दी जाएगी.

पढ़ें: टीकाकरण के पहले दिन छत्तीसगढ़ में 61 प्रतिशत लोगों ने लगवाया टीका

क्या हैं दिशा-निर्देश?

ऐसे व्यक्ति जिनमें कोरोना वायरस के सक्रिय लक्षण पाए गए हैं या जो व्यक्ति कोविड पाजिटिव पाया गया है, ऐसे मरीज जिन्हें कान्वलेसंट प्लाज्मा या एंटी-सार्स कोव 2 मोनो क्लोनल एंटी बाडी दिया गया हो, ऐसे व्यक्तियों को 4 से 8 हफ्ते बाद कोविड 19 का टीका लगाया जाएगा. वर्तमान में अस्वस्थ व्यक्ति और अस्पताल में भर्ती व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर टीका लगाया जा सकता है. ऐसे व्यक्ति जिनके शरीर में कभी रक्त स्त्राव या खून के जमने जैसी परेशानियां आई हैं, उन्हे विशेष सावधानियों के साथ कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा.

सूरजपुर: देश में शनिवार से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई है. छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में के विभिन्न केंद्रों में कोरोना वॉरियर की भूमिका निभाने वाले पहली सूची के लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया गया. सूरजपुर जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैयाथान और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापपुर में शनिवार से कोरोना वैक्सीनेशन प्रारंभ किया गया है.

कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए शुरू किए गए इस टीकाकरण का शुभारंभ स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण के साथ हुआ. टीकाकरण के दौरान कोरोना वारियर कहलाने वाले स्वास्थ्य कर्मी काफी उत्साहित थे. जिला चिकित्सालय सूरजपुर में 35, प्रतापपुर में 56 और भैयाथान में 30 लोगों को शनिवार को टीका लगाया गया. कुल 121 लोगों को शनिवार को कोरोना का वैक्सीन लगाया गया है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़: कोविड गाइडलाइन के साथ लगा कोरोना का पहला टीका

सोमवार से अभियान तेज

पहले दिन जिले में 121 लोगों को टीका लगाया गया. आने वाले दिनों में वैक्सीनेशन को तेजी से आगे बढ़ाए जाने की भी योजना है. सोमवार 18 जनवरी को अन्य पंजीकृत व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा. कोविड-19 टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कुछ सावधानियां और नियम जारी किए हैं. जिसके अनुसार गर्भवती और शिशुवती महिलाओं को, 18 साल से कम उम्र के बच्चों को कोविड-19 वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी. इसके अलावा कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद एनाफिलेक्टिक रिएक्शन या एलर्जी आदि की शिकायत होने पर दूसरी खुराक नहीं दी जाएगी.

पढ़ें: टीकाकरण के पहले दिन छत्तीसगढ़ में 61 प्रतिशत लोगों ने लगवाया टीका

क्या हैं दिशा-निर्देश?

ऐसे व्यक्ति जिनमें कोरोना वायरस के सक्रिय लक्षण पाए गए हैं या जो व्यक्ति कोविड पाजिटिव पाया गया है, ऐसे मरीज जिन्हें कान्वलेसंट प्लाज्मा या एंटी-सार्स कोव 2 मोनो क्लोनल एंटी बाडी दिया गया हो, ऐसे व्यक्तियों को 4 से 8 हफ्ते बाद कोविड 19 का टीका लगाया जाएगा. वर्तमान में अस्वस्थ व्यक्ति और अस्पताल में भर्ती व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर टीका लगाया जा सकता है. ऐसे व्यक्ति जिनके शरीर में कभी रक्त स्त्राव या खून के जमने जैसी परेशानियां आई हैं, उन्हे विशेष सावधानियों के साथ कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.