ETV Bharat / state

सुकमा में CRPF को दूसरे दिन भी मिली सफलता, 2 नक्सली गिरफ्तार

सुकमा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) के जवानों ने 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. बता दें 23 अप्रैल को भी सीआरपीएफ ने 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था.

author img

By

Published : Apr 24, 2021, 7:23 PM IST

two-naxalites-arrested
2 नक्सली गिरफ्तार

सुकमा: नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुकमा में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुकमा पुलिस ने 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. सुकमा एसपी केएल ध्रुव ने बताया कि सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के जवानों को एरिया डोमिनेशन के लिए कुकानार थाना क्षेत्र के धनिकोरता, तराईटिकरा की ओर रवाना किया गया था. सर्चिंग के दौरान जंगल में सुरक्षाबलों को देख 2 संदिग्ध जंगल की ओर भाग रहे थे. जिन्हें CRPF (Central Reserve Police Force) के जवानों ने धर दबोचा.

गिरफ्तार नक्सलियों में मुचाकी देवा और मुचाकी हडमा शामिल हैं. दोनों ही नक्सली तराईटिकरा में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी करने की घटना में शामिल रहे हैं. इसके अलावा कई लूटपाट की घटनाओं में भी ये नक्सली शामिल रहे हैं. दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल दाखिल कर दिया गया.

2 दिनों में 5 नक्सली गिरफ्तार

सुकमा में सुरक्षाबलों को लगातार कामयाबी मिल रही है. नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पुलिस ने शुक्रवार को 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. 24 घंटे के भीतर ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है. जिसमें 2 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. 2 दिनों में 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सलियों में माड़वी हड़मा कुकानार थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था. वहीं दोरनापाल थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर ट्रक वाहनों को रोककर हमला करने की घटना में अन्य दो नक्सली भी शामिल थे.

दंतेवाड़ा में लोको पायलट ने नाकाम की नक्सलियों की साजिश, ग्राउंड जीरो पहुंचा ETV BHARAT

बस्तर में लगातार बढ़ रही है नक्सली वारदात

पूरे बस्तर संभाग में लगातार घटनाओं को अंजाम देकर नक्सली अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. हाल के दिनों में नक्सलियों ने बड़ी घटना को बीजापुर में भी अंजाम दिया था. 22 और 23 अप्रैल को भी नक्सलियों की बड़ी हलचल देखी गई.

  • 22 अप्रैल को नक्सलियों ने बैनर लगा कर गीदम ब्लॉक में दहशत फैलाने की कोशिश की. मालेवाही और सातधार पुल के बीच नक्सलियों की पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने दुकानदारों और निजी वाहनों को इस सड़क मार्ग से ना गुजरने की हिदायत दी है.
  • 22 अप्रैल की रात नक्सलियों ने गढ़चिरौली जिले के गट्टा पुलिस कैंप पर हमला किया (Naxalite attack) . लेकिन नक्सली जवानों को नुकसान नहीं पहुंचा सके. जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली पीछे हट गए. नक्सलियों ने हमले के लिए ग्रेनेड का उपयोग (grenade) किया.
  • 23 अप्रैल को दंतेवाड़ा में सड़क निर्माण कार्य में लगी एक मिक्चर मशीन को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया.
  • नक्सलियों ने 26 अप्रैल को भारत बंद बुलाया है. नक्सलियों ने पोस्टर में भारत के डिजिटलाइजेशन का विरोध किया है. इसके लिए कमालूर रेलवे स्टेशन में बैनर-पोस्टर लगाए हैं.
  • 23 अप्रैल की रात को नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में पैसेंजर ट्रेन को डीरेल करने की कोशिश की थी. लेकिन नक्सलियों की साजिश कामयाब नहीं हो सकी.

सुकमा: नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुकमा में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुकमा पुलिस ने 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. सुकमा एसपी केएल ध्रुव ने बताया कि सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के जवानों को एरिया डोमिनेशन के लिए कुकानार थाना क्षेत्र के धनिकोरता, तराईटिकरा की ओर रवाना किया गया था. सर्चिंग के दौरान जंगल में सुरक्षाबलों को देख 2 संदिग्ध जंगल की ओर भाग रहे थे. जिन्हें CRPF (Central Reserve Police Force) के जवानों ने धर दबोचा.

गिरफ्तार नक्सलियों में मुचाकी देवा और मुचाकी हडमा शामिल हैं. दोनों ही नक्सली तराईटिकरा में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी करने की घटना में शामिल रहे हैं. इसके अलावा कई लूटपाट की घटनाओं में भी ये नक्सली शामिल रहे हैं. दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल दाखिल कर दिया गया.

2 दिनों में 5 नक्सली गिरफ्तार

सुकमा में सुरक्षाबलों को लगातार कामयाबी मिल रही है. नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पुलिस ने शुक्रवार को 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. 24 घंटे के भीतर ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है. जिसमें 2 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. 2 दिनों में 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सलियों में माड़वी हड़मा कुकानार थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था. वहीं दोरनापाल थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर ट्रक वाहनों को रोककर हमला करने की घटना में अन्य दो नक्सली भी शामिल थे.

दंतेवाड़ा में लोको पायलट ने नाकाम की नक्सलियों की साजिश, ग्राउंड जीरो पहुंचा ETV BHARAT

बस्तर में लगातार बढ़ रही है नक्सली वारदात

पूरे बस्तर संभाग में लगातार घटनाओं को अंजाम देकर नक्सली अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. हाल के दिनों में नक्सलियों ने बड़ी घटना को बीजापुर में भी अंजाम दिया था. 22 और 23 अप्रैल को भी नक्सलियों की बड़ी हलचल देखी गई.

  • 22 अप्रैल को नक्सलियों ने बैनर लगा कर गीदम ब्लॉक में दहशत फैलाने की कोशिश की. मालेवाही और सातधार पुल के बीच नक्सलियों की पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने दुकानदारों और निजी वाहनों को इस सड़क मार्ग से ना गुजरने की हिदायत दी है.
  • 22 अप्रैल की रात नक्सलियों ने गढ़चिरौली जिले के गट्टा पुलिस कैंप पर हमला किया (Naxalite attack) . लेकिन नक्सली जवानों को नुकसान नहीं पहुंचा सके. जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली पीछे हट गए. नक्सलियों ने हमले के लिए ग्रेनेड का उपयोग (grenade) किया.
  • 23 अप्रैल को दंतेवाड़ा में सड़क निर्माण कार्य में लगी एक मिक्चर मशीन को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया.
  • नक्सलियों ने 26 अप्रैल को भारत बंद बुलाया है. नक्सलियों ने पोस्टर में भारत के डिजिटलाइजेशन का विरोध किया है. इसके लिए कमालूर रेलवे स्टेशन में बैनर-पोस्टर लगाए हैं.
  • 23 अप्रैल की रात को नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में पैसेंजर ट्रेन को डीरेल करने की कोशिश की थी. लेकिन नक्सलियों की साजिश कामयाब नहीं हो सकी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.