बीजापुर: बीजापुर में सुरक्षाबलों को एंटी नक्सल अभियान में लगातार सफलता मिल रही है. बीते दो दिनों में आठ नक्सिलयों को गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए माओवादी पर दो लाख का इनाम घोषित था. सुरक्षाबल की टीम इसे अहम कामयाबी मान रही है.
गिरफ्तार नक्सली कौन है: गिरफ्त में आए नक्सली का नाम मदकम शंकर है. उसकी उम्र 35 साल है. उसे पुलिस ने पुसबका और गगनपल्ली गांवों के बीच जंगल से गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह माओवादियों की जगरगुंडा एरिया कमेटी के प्लाटून नंबर 9 के सक्रिय सदस्य है. सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम ने बासागुड़ा पुलिस स्टेशन की सीमा से गिरफ्तार किया है.
सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन की 210वीं बटालियन के कर्मी और स्थानीय पुलिस की टीम सर्चिंग पर निकली थी. उसके पुसबका और गगनपल्ली के पास से गिरफ्तार किया गया : बीजापुर पुलिस
गिरफ्त में आया नक्सली शंकर: बासागुड़ा क्षेत्र में 2012 से 2020 के बीच पुलिस टीमों पर हमले, आईईडी विस्फोट, हत्या और हत्या के प्रयास की घटनाओं सहित कम से कम सात मामलों में वांछित था. इस साल बस्तर संभाग में कुल 700 से अधिक नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. फोर्स के ऑपरेशन से लगातार नक्सली बैकफुट पर है.