ETV Bharat / state

सुकमा में जंगली कुत्ते का आतंक, 10 लोगों को बनाया शिकार

सुकमा में जंगली कुत्ते ने 10 लोगों पर हमला कर घायल कर दिया.

सुकमा में जंगली कुत्ते का आतंक
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 5:45 PM IST

Updated : Sep 12, 2019, 8:34 PM IST

सुकमा : नगर में जंगली कुत्ते ने 9 लोगों को काटकर घायल कर दिया है. जंगली कुत्ते ने इंदिरा कॉलोनी, पुसामीपारा, सोढ़ीपारा और कोयला भट्टी इलाके में जमकर उत्पात मचाया. इससे लोगों में दहशत है. गंभीर रूप से घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.

जंगली कुत्ते ने 10 लोगों पर हमला कर घायल कर दिया

मिली जानकारी के अनुसार सुबह तकरीबन 7 बजे से 9.30 बजे तक कुत्ते ने नगर के अलग-अलग इलाके में जमकर आतंक मचाया. सुबह 7 बजे पुसामीपारा के पास बुजुर्ग विधान दास को अपना शिकार बनाया. इसके बाद पुसामीपारा के ही में विजय मांझी पर भी हमला किया. इस तरह करीब 9 लोगों को कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया.

पढ़ें : सुकमा: पोटाकेबिन में रह रहे 150 से ज्यादा बच्चे बीमार, 193 छात्र किए गए शिफ्ट

कुत्ते को पकड़ने पर्याप्त साधन नहीं

डिप्टी रेंजर कमलोचन कश्यप ने कहा कि 'वन विभाग की टीम दिनभर कुत्तों को जंगलों में तलाशती रही पर लोगों ने बताया कि कुत्ता कोठिगुड़ा की पहाड़ियों की ओर गया है. फिलहाल कुत्ते को पकड़ने के लिए उनके पास पर्याप्त साधन नहीं है इसलिए परेशानी हो रही है.

सुकमा : नगर में जंगली कुत्ते ने 9 लोगों को काटकर घायल कर दिया है. जंगली कुत्ते ने इंदिरा कॉलोनी, पुसामीपारा, सोढ़ीपारा और कोयला भट्टी इलाके में जमकर उत्पात मचाया. इससे लोगों में दहशत है. गंभीर रूप से घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.

जंगली कुत्ते ने 10 लोगों पर हमला कर घायल कर दिया

मिली जानकारी के अनुसार सुबह तकरीबन 7 बजे से 9.30 बजे तक कुत्ते ने नगर के अलग-अलग इलाके में जमकर आतंक मचाया. सुबह 7 बजे पुसामीपारा के पास बुजुर्ग विधान दास को अपना शिकार बनाया. इसके बाद पुसामीपारा के ही में विजय मांझी पर भी हमला किया. इस तरह करीब 9 लोगों को कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया.

पढ़ें : सुकमा: पोटाकेबिन में रह रहे 150 से ज्यादा बच्चे बीमार, 193 छात्र किए गए शिफ्ट

कुत्ते को पकड़ने पर्याप्त साधन नहीं

डिप्टी रेंजर कमलोचन कश्यप ने कहा कि 'वन विभाग की टीम दिनभर कुत्तों को जंगलों में तलाशती रही पर लोगों ने बताया कि कुत्ता कोठिगुड़ा की पहाड़ियों की ओर गया है. फिलहाल कुत्ते को पकड़ने के लिए उनके पास पर्याप्त साधन नहीं है इसलिए परेशानी हो रही है.

Intro:नगर के रिहायशी इलाकों में घुसा सोन कुत्ता(जंगली), 9 लोगों को काटा

सुकमा. मंगलवार की सुबह दो सोन कुत्ते ने नगर के इंदिरा कालोनी, पुसामीपारा, सोढ़ीपारा और कोयला भट्टी इलाके में लगभग एक दर्जन लोगों को अपना शिकार बनाया। जिसमे 9 लोग इलाज के लिए जिला अस्पताल लाये गए। जंगली कुत्ते के काटने से गंभीर रूप से घायल हुए सुरेश दूधी(24), भीमा कारम(63), विधान दस(60) और अन्ना टुड्डू(63) का इलाज मंगलवार शाम तक जिला अस्पताल में जारी था। मुचाकी नंदा(26) और विजय मांझी(23) के अलावा अन्य दो लोग मरहम पट्टी कराकर घर लौट गए।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह करीब 7 बजे से 9.30 बजे तक सोन कुत्ते ने नगर के अलग-अलग इलाकों में जमकर आंतक मचाया। सुबह 7 बजे पुसामी पारा के पास बुजुर्ग विधान दास को सोन कुत्ते ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद पुसामीपारा स्थित पेट्रोल पंप के पास विजय मांझी को काट लिया। इस तरह करीब एक दर्जन लोगों को कुत्ते ने अपना शिकार बनाया।


Body:डिप्टी रेंजर कमलोचन कश्यप ने दूरभाष में बताया कि सोन कुत्ता के काटने से लगभग एक दर्जन लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम दिनभर कुत्तों को जंगलों में तलाशती रही पर लोगों ने बताया कि कुत्ते कोठिगुड़ा की पहाड़ियों की ओर गए हैं। डिप्टी रेंजर ने बताया कि सोन कुत्ते को पकड़ने के लिए उनके पास पर्याप्त साधन नही है। इसीलिए परेशानी हो रही है। बताया गया कि दोनों सोन कुत्ते इस इलाके का नहीं है। दूसरे इलाके से भटक कर यहां पहुंचे हैं।


Conclusion:बाइट 01और बाइट 02: घायल युवक
Last Updated : Sep 12, 2019, 8:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.