सुकमा : नगर में जंगली कुत्ते ने 9 लोगों को काटकर घायल कर दिया है. जंगली कुत्ते ने इंदिरा कॉलोनी, पुसामीपारा, सोढ़ीपारा और कोयला भट्टी इलाके में जमकर उत्पात मचाया. इससे लोगों में दहशत है. गंभीर रूप से घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार सुबह तकरीबन 7 बजे से 9.30 बजे तक कुत्ते ने नगर के अलग-अलग इलाके में जमकर आतंक मचाया. सुबह 7 बजे पुसामीपारा के पास बुजुर्ग विधान दास को अपना शिकार बनाया. इसके बाद पुसामीपारा के ही में विजय मांझी पर भी हमला किया. इस तरह करीब 9 लोगों को कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया.
पढ़ें : सुकमा: पोटाकेबिन में रह रहे 150 से ज्यादा बच्चे बीमार, 193 छात्र किए गए शिफ्ट
कुत्ते को पकड़ने पर्याप्त साधन नहीं
डिप्टी रेंजर कमलोचन कश्यप ने कहा कि 'वन विभाग की टीम दिनभर कुत्तों को जंगलों में तलाशती रही पर लोगों ने बताया कि कुत्ता कोठिगुड़ा की पहाड़ियों की ओर गया है. फिलहाल कुत्ते को पकड़ने के लिए उनके पास पर्याप्त साधन नहीं है इसलिए परेशानी हो रही है.