रायपुर: कोरोना संक्रमण से पीड़ित एक नक्सली की तेलंगाना के खम्मम जिले में मौत हो गई. जिसके बाद छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की पुलिस ने नक्सली की अंतिम संस्कार किया है. सुकमा पुलिस के मुताबिक नक्सली के परिवार वालों ने नक्सली का शव लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ नक्सली का अंतिम संस्कार कर दिया है.
सुकमा के एसपी केएल ध्रुव के मुताबिक नक्सली बीजापुर जिले का रहने वाला था. वो काफी समय से नक्सल टीम में काम कर रहा था. बीते दिनों वो कोरोना से संक्रमित हो गया था. जिसके बाद उसके नक्सली साथियों ने उसे तेलंगाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. नक्सली की मौत की खबर तेलंगाना पुलिस ने बीजापुर और सुकमा पुलिस को दी. तेलंगाना पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस को बताया कि आयतू ऊर्फ गंगा नाम का नक्सली की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है.
बीजापुर के नक्सली कमांडर की कोरोना से तेलंगाना में मौत, पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार
तेलंगाना पुलिस की सूचना पर जब छत्तीसगढ़ की सुकमा पुलिस ने आयतू के परिजनों के बारे में पता किया तो पता चला कि आयतू का अपना कोई भी नहीं है. इसके बाद पुलिस ने आयतू के दूर के रिश्तेदारों के बारे में पता की, जिसके बाद वे लोग पहुंचे, लेकिन उन्होंने नक्सली का शव लेने से मना कर दिया. इसके बाद सुकमा पुलिस आयतू का स्वास्थ्यकर्मियों की मदद के साथ अंतिम संस्कार कर दिया.
'बस्तर के नक्सलियों को मरने के लिए छोड़कर आलीशान जिंदगी जी रहे आंध्र प्रदेश के नक्सली'
दंतेवाड़ा में 4 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 3 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव