ETV Bharat / state

सुकमा: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक गंभीर रूप से घायल - सुकमा

सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. एनकाउंटर में एक जवान शहीद हो गया, वहीं एक घायल है. घायल जवान को इलाज के लिए रायपुर लाया गया है.

two soldiers injured in police-naxalite encounter in sukma
पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में दो जवान घायल
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 7:32 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 10:40 PM IST

सुकमा: किस्टाराम में सुरक्षाबलों के कैंप से दो किलोमीटर की दूरी पर नक्सलियों और सुरक्षाबल के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुएनकाउंटर में एक जवान शहीद हो गया, वहीं एक घायल है. घायल जवान को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया है.

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक जवान शहीद

मुठभेड़ में कोबरा 208वीं बटालियन का दो जवान घायल हुए थे. जिन्हें इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा था, इसी बीच रास्ते में एक जवान के शहीद होने की खबर है. मुठभेड़ किस्टाराम थाना क्षेत्र के पलोड़ी कैंप के पास हुई है. सुकमा के एसपी शलभ सिन्हा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. मुठभेड़ में घायल जवान का नाम इंद्रजीत सिंह है और कनई मांझी शहीद हो गए हैं.

one security force martyr in police naxalite ancounter in sukma
शहीद जवान, कनई मांझी

शहीद जवान कनई मांझी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के लच्छिया गांव के रहने वाले थे. वे कोबरा 208 बटालियन के जवान थे. सुरक्षा बल शहीद जवान के घरवालों से संपर्क कर रहे हैं.

two soldiers injured in police-naxalite encounter in sukma
घायल जवान

सुकमा: किस्टाराम में सुरक्षाबलों के कैंप से दो किलोमीटर की दूरी पर नक्सलियों और सुरक्षाबल के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुएनकाउंटर में एक जवान शहीद हो गया, वहीं एक घायल है. घायल जवान को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया है.

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक जवान शहीद

मुठभेड़ में कोबरा 208वीं बटालियन का दो जवान घायल हुए थे. जिन्हें इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा था, इसी बीच रास्ते में एक जवान के शहीद होने की खबर है. मुठभेड़ किस्टाराम थाना क्षेत्र के पलोड़ी कैंप के पास हुई है. सुकमा के एसपी शलभ सिन्हा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. मुठभेड़ में घायल जवान का नाम इंद्रजीत सिंह है और कनई मांझी शहीद हो गए हैं.

one security force martyr in police naxalite ancounter in sukma
शहीद जवान, कनई मांझी

शहीद जवान कनई मांझी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के लच्छिया गांव के रहने वाले थे. वे कोबरा 208 बटालियन के जवान थे. सुरक्षा बल शहीद जवान के घरवालों से संपर्क कर रहे हैं.

two soldiers injured in police-naxalite encounter in sukma
घायल जवान
Last Updated : Feb 18, 2020, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.