सुकमा: आदिवासियों में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से पहली बार जिला प्रशासन की ओर से राज्य स्तरीय रात्रि कालीन ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 1 जनवरी से 3 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा.
विजेता को मिलेगा 31000 का नगद पुरस्कार
पहली बार जिले में नाइट कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में जिला के प्रमुख टीमों के अलावा रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, जांजगीर, गरियाबंद मुंगेली, बालौदा बाजार औ छत्तीसगढ़ पुलिस की टीमें भी भाग लेंगी.प्रतियोगिता के विजेता को 31000 नगद और उपविजेता को 21000 नगद दिया जाएगा. वहीं प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा यह प्रतियोगिता नॉक आउट पर आधारित होगी.
कबड्डी संघ बिलासपुर ,कबड्डी संघ सुकमा का सहयोग
आमंत्रित टीमों के लिए यात्रा किराया के अलावा निशुल्क भोजन और आवासीय व्यवस्था रखी गई है. आयोजन में महिला कबड्डी को प्रोत्साहित करने हेतु प्रदर्शन मैच का भी आयोजन उद्घाटन अवसर पर किया जाएगा. आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित किए जाने हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश कबड्डी संघ बिलासपुर के अलावा जिला कबड्डी संघ सुकमा का भी सहयोग प्राप्त किया जा रहा है.