ETV Bharat / state

सुकमा: नक्सलियों ने आर्सेलर मित्तल प्लांट के वाटर पाइप लाइन को किया क्षतिग्रस्त - आर्सेलर मित्तल प्लांट

सुकमा में नक्सलियों ने आर्सेलर मित्तल प्लांट के वाटर पाइप लाइन को परिया के पास किया क्षतिग्रस्त कर दिया है. नक्सलियों ने वाटर पाइप लाइन को स्लरी पाइप लाइन समझकर नुकसान पहुंचाया है.

Arcelor Mittal's water pipe
आर्सेलर मित्तल की वाटर पाइप
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 8:10 PM IST

सुकमा: नक्सलियों की एक और कायराना करतूत सामने आई है. इलाके में एक बार फिर नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने गादीरास थाना क्षेत्र के परिया गांव के पास आर्सेलर मित्तल प्लांट के वाटर पाइप लाइन को स्लरी पाइप लाइन समझकर क्षतिग्रस्त कर दिया है. सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि, आर्सेलर मित्तल प्लांट के कर्मचारियों से उन्हें वाटर पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी दी है.

Naxalites damaged pipes
नक्सलियों ने किया पाइप लाइन क्षतिग्रस्त

आर्सेलर मित्तल कंपनी स्लरी पाइप लाइन के माध्यम से किरंदुल से विशाखापट्टनम तक लौह अयस्क की सप्लाई करती है. इसके लिए कंपनी ने करीब 267 किलोमीटर लंबी स्लरी और वाटर पाइप लाइन बिछा रखी है.

इससे पहले भी कई बार पहुंचाया है नुकसान

वाटर पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने से स्लरी की सप्लाई सीधे तौर पर कितनी प्रभावित हुई इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है. वहीं नक्सली इससे पहले भी गादीरास थाना क्षेत्र के परिया, कुचारास और मारोकी इलाके में कई बार स्लरी पाइप लाइन को नुकसान पहुंचाते रहे हैं. नक्सलियों की इस करतूत से कंपनी को खासा नुकसान उठाना पड़ता है.

Arcelor Mittal's water pipe
आर्सेलर मित्तल की वाटर पाइप

स्लरी पाइप लाइन समझकर पहुंचाया नुकसान

आर्सेलर मित्तल के अधिकारी ने बताया कि, स्लरी पाइप लाइन के साथ वॉटर पाइप लाइन के बीच 5-6 फीट की दूरी है. सामान्य तौर पर पाइप डैमेज नहीं हो सकता. नक्सलियों ने वाटर पाइप लाइन को स्लरी पाइप लाइन समझकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया है.

कुछ दिन पहले जारी किया था एक वीडियो

इससे पहले भी नक्सली अपनी सक्रियता दिखाने के लिए कई जगहों पर वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी. बीते कुछ महीनों में नक्सली अपनी उपस्थिति दिखाने के लिए एक वीडियो भी जारी किया था.

सुकमा: नक्सलियों की एक और कायराना करतूत सामने आई है. इलाके में एक बार फिर नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने गादीरास थाना क्षेत्र के परिया गांव के पास आर्सेलर मित्तल प्लांट के वाटर पाइप लाइन को स्लरी पाइप लाइन समझकर क्षतिग्रस्त कर दिया है. सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि, आर्सेलर मित्तल प्लांट के कर्मचारियों से उन्हें वाटर पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी दी है.

Naxalites damaged pipes
नक्सलियों ने किया पाइप लाइन क्षतिग्रस्त

आर्सेलर मित्तल कंपनी स्लरी पाइप लाइन के माध्यम से किरंदुल से विशाखापट्टनम तक लौह अयस्क की सप्लाई करती है. इसके लिए कंपनी ने करीब 267 किलोमीटर लंबी स्लरी और वाटर पाइप लाइन बिछा रखी है.

इससे पहले भी कई बार पहुंचाया है नुकसान

वाटर पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने से स्लरी की सप्लाई सीधे तौर पर कितनी प्रभावित हुई इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है. वहीं नक्सली इससे पहले भी गादीरास थाना क्षेत्र के परिया, कुचारास और मारोकी इलाके में कई बार स्लरी पाइप लाइन को नुकसान पहुंचाते रहे हैं. नक्सलियों की इस करतूत से कंपनी को खासा नुकसान उठाना पड़ता है.

Arcelor Mittal's water pipe
आर्सेलर मित्तल की वाटर पाइप

स्लरी पाइप लाइन समझकर पहुंचाया नुकसान

आर्सेलर मित्तल के अधिकारी ने बताया कि, स्लरी पाइप लाइन के साथ वॉटर पाइप लाइन के बीच 5-6 फीट की दूरी है. सामान्य तौर पर पाइप डैमेज नहीं हो सकता. नक्सलियों ने वाटर पाइप लाइन को स्लरी पाइप लाइन समझकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया है.

कुछ दिन पहले जारी किया था एक वीडियो

इससे पहले भी नक्सली अपनी सक्रियता दिखाने के लिए कई जगहों पर वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी. बीते कुछ महीनों में नक्सली अपनी उपस्थिति दिखाने के लिए एक वीडियो भी जारी किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.