राजनांदगांव : विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है. रमन सिंह ने बताया कि जब सीएम विष्णुदेव साय ने कानून के संबंध में बात कह दी है तो जल्द ही पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कानून बनाया जाएगा.आपको बता दें कि डॉ रमन सिंह एक दिवसीय राजनांदगांव के दौरे पर थे. जहां उन्होंने दिग्विजय कॉलेज के सामने 25 करोड़ से अधिक कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया.
भविष्य में बेहतर काम करेंगे : इस दौरान उनके साथ सांसद संतोष पांडेय और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे. इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में 25 करोड़ 30 लाख के 40 अलग-अलग क्षेत्र में डामरीकरण का भूमिपूजन किया. इस दौरान रमन सिंह ने कहा कि राजनांदगांव को बेहतर व्यवस्था देने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है. मैं सभी पार्षद गणों को यहां के सांसद जी को भी धन्यवाद दूंगा कि एक अच्छी शुरुआत चुनाव के पहले हम कर देंगे. आने वाले चुनाव में बेहतर तरीके से और काम को आगे बढ़ाएंगे.
मुख्यमंत्री ने बोल दिया उससे बड़ी बात और क्या हो सकती है कि वो कानून जल्दी से जल्दी लाएंगे. अभी बजट सत्र में भी ला सकते हैं क्योंकि फरवरी से बजट सत्र होने वाला है- डॉ रमन सिंह,अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा
आपको बता दें कि बीजापुर में पत्रकार की हत्या और रायपुर में पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी को लेकर पुलिस प्रशासन बेहद अलर्ट है.वहीं एक बार फिर पूरे प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा को लेकर मांग उठने लगी है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा से पत्रकार सुरक्षा बिल पास, पूर्व विधायकों की पेंशन से जुड़ा बिल भी पारित
सुपर 30 के संस्थापक आनंद सर आएंगे छत्तीसगढ़, सरगुजा 30 कोचिंग समेत छात्रों को देंगे टिप्स
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द, मंत्री अरुण साव बोले इसके बाद होगी घोषणा