दुर्ग : छत्तीसगढ़ सरकार के पारित किए गए प्रस्ताव के अनुरूप नगर निगम दुर्ग में आज से प्रशासक की नियुक्ति हो गई है. दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने दुर्ग नगर निगम की कमान संभाल ली है. कलेक्टर ने प्रशासक का पदभार ग्रहण कर लिया है.
दुर्ग कलेक्टर ने संभाला प्रशासक का पदभार : 5 जनवरी 2020 को कांग्रेस की शहर सरकार अस्तित्व में आई थी. नगर निगम दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल और 60 वार्डों के तमाम पार्षदों का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त हो चुका है. जिसके बाद महापौर और एमआईसी मेंबरो सहित तमाम पार्षदों की सदस्यता शून्य हो गई है. वहीं, महापौर की जगह अब दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी नगर निगम दुर्ग की प्रशासक होंगी.
शासन के निर्देशानुसार दुर्ग नगर निगम का कार्यकाल खत्म होने के बाद प्रशासक की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया था. इसके तहत आज मैंने दुर्ग निगम के प्रशासक का पदभार ग्रहण किया है. हम अब शहर के बेसिक कामों को प्राथमिकता देंगे : ऋचा प्रकाश चौधरी, कलेक्टर, दुर्ग
निकाय चुनाव की जल्द जारी होगी अधिसूचना : पिछले दिनों नगर निगम दुर्ग के सभी वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई. इसके बाद अब महापौर के पद का आरक्षण 7 जनवरी को रायपुर में होना है. आगामी दिनों में जल्द ही महापौर और पार्षदों का चुनाव होगा. नगरीय निकाय चुनाव की अधिसूचना भी जल्द जारी होने की संभावना है.