सुकमा: आंध्र प्रदेश में कोरोना के नए स्ट्रेन की पहचान के बाद सुकमा कलेक्टर विनीत नंदनवार ने कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए पाबंदी बढ़ा दी है. नए स्ट्रेन की पहचान होने के बाद बॉर्डर इलाकों में सघन जांच की जा रही है. अधिकारियों को निगरानी बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं. सुकमा-आंध्र प्रदेश की तरलागुड़ा और तिमेड की सीमा को सील कर दिया गया है. केवल सब्जी-फल और मालवाहक वाहनों की ही जिले में एंट्री दी जा रही है.
बिना RT-PCR रिपोर्ट एंट्री बैन
सुकमा कलेक्टर विनीत नंदनवार ने कहा की सीमावर्ती राज्यों आंध्रप्रदेश और तेलांगना से आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से पिछले 72 घंटे की RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट देखने के बाद ही जिले में एंट्री दी जा रही है. बिना रिपोर्ट के किसी भी व्यक्ति को जिले में प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी. इसके साथ ही अन्य राज्यों से जिले में प्रवेश करने वालों की भी जांच की जा रही है. जांच में यदि कोई व्यक्ति पॉजिटिव मिला तो संबंधित के इलाज की पूरी व्यवस्था भी की गई है.
आंध्र प्रदेश में मिले कोरोना के नये स्ट्रेन के बाद बीजापुर बॉर्डर पर हाई अलर्ट
बॉर्डर पर 24X7 पुलिस तैनात
बता दें कि आंध्रप्रदेश में कोविड-19 संक्रमण का नया स्ट्रेन मिला है. सुकमा जिले का कोंटा ब्लॉक आंध्र प्रदेश से लगा हुआ है. जिसे देखते हुए कलेक्टर नंदनवार ने कोंटा बॉर्डर के साथ ही जिले के सभी जांच नाकों पर पाबंदी बढ़ा दी है. जिला प्रशासन सहित पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को नाकों पर 24X7 तैनात किया गया है. जिले में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति का अनिवार्य रूप से कोविड जांच करने के निर्देश दिए हैं. जिससे कोविड संक्रमण के इस नए स्ट्रेन को छत्तीसगढ़ में दाखिल होने से रोका जा सके.