सुकमा : नक्सल प्रभावित सुकमा में तैनात CRPF के एक जवान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर सीएम से मदद की मांग की है. मदद नहीं मिलने पर पानसिंह तोमर तक बनने की धमकी दी है.
दरअसल, दोरनापाल में CRPF के 74वीं बटालियन में तैनात आरक्षक प्रमोद ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वो सीएम से मदद की मांग करता दिखाई दे रहा है. जवान के मुताबिक वो उत्तर प्रदेश के हाथरस का रहने वाला है. जवान का कहना है कि उसके चाचाओं ने उसकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है.
इतना ही नहीं वीडियो में जवान कह रहा है कि उसके चाचाओं ने उसके दो भाइयों और भाभी के साथ मारपीट की है. जवान का ये भी कहना है कि, 'उसने मदद के लिए अपने कमांडेंट के जरिए हाथरस के कलेक्टर और एसपी से भी लिखित में शिकायत भी की है, लेकिन 3 महीने बाद भी कोई जवाब या कार्रवाई नहीं हुई है'.
वीडियो में जवान कहा रहा है कि वो देश के लिए जान दे सकता है, तो अपने परिवार के लिए पानसिंह तोमर भी बन सकता है.