ETV Bharat / state

सरगुजा आईजी ने महिला सुरक्षा को दी प्राथमिकता, जारी किया अपना मोबाइल नंबर - Sarguja IG made number public

सरगुजा आईजी रतन लाल डांगी ने अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर दिया है. उन्होंने सरगुजा रेंज में किसी भी महिला के साथ हुई घटना या दुर्घटना पर कार्रवाई नहीं होने पर सीधे आईजी से संपर्क किए जाने की बात कही है.

Surguja IG Ratan Lal Dangi
आईजी रतन लाल डांगी
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 1:52 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: आईजी रतन लाल डांगी ने अपना शासकीय नंबर एक बार फिर से सार्वजनिक किया है. इस बार उन्होंने महिला सुरक्षा को प्राथमिकता में रखा है. आईजी ने कहा कि महिलाएं और युवतियां अपने साथ हुई किसी भी घटना-दुर्घटना की शिकायत पहले संबंधित पुलिस थाने में दर्ज कराए. थाने में शिकायत करने के बाद भी अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो वे सीधे उन्हें शासकीय नंबर 9479193500 पर लिखित या मौखिक सूचना दे सकती हैं. उनकी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई कराई जाएगी.

  • #Womensafty is our prime priority
    सरगुजा रेंज(छ.ग) में महिलाओं के साथ किसी भी घटना की सूचना प्रार्थिया या अन्य व्यक्ति द्वारा बिना विलंब के थाने के साथ साथ मेरे नं 9479193500 पर भी मौखिक या लिखित मे दे सकते हैं @anshuman_sunona @anshuman_sunona @RajputAditi @Someshpatel00 pic.twitter.com/mHFEmPEk2Q

    — Ratan Lal Dangi,IPS (PMG) (@IpsDangi) October 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- केशकाल गैंगरेप केस: जानकारी छुपाने के आरोप में तत्कालीन टीआई रमेश शोरी निलंबित

देश-प्रदेश में इन दिनों महिलाओं के साथ दुष्कर्म, मारपीट और हत्या की घटनाएं बड़े पैमाने पर सामने आ रही हैं. कई बार इन गंभीर मामलों में सही समय पर कार्रवाई नहीं होने पर बड़ा नुकसान हो जाता है. ऐसे में आईजी रतन लाल डांगी ने रेंज क्षेत्र में महिला सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अपना मोबाइल नंबर जारी किया है.

तत्काल की जाएगी कार्रवाई

आईजी ने कहा कि सरगुजा रेंज के जिला सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज में महिलाएं अपने साथ हुई घटना-दुर्घटना की सूचना बिना विलंब के थाने में दर्ज कराएं. थाने में कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में वे इसकी सूचना मोबाइल नंबर 9479193500 पर लिखित या मौखिक दे सकते हैं. उनकी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि कई बार ऐसे मामलों में कार्रवाई समय पर नहीं होने से अपराधियों के हौसले बुलंद रहते हैं, इसलिए पुलिस गंभीरता से कार्रवाई करेगी.

केशकाल गैंगरेप के बाद पुलिस सतर्क

हाल ही में केशकाल गैंगरेप की घटना सामने आने के बाद पुलिस-प्रशासन महिला सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गया है. केशकाल में शादी समारोह में गई युवती के साथ 7 लोगों ने गैंगरेप किया था, जिसके दूसरे ही दिन युवती ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता की कब्र खोदकर उसकी लाश बाहर निकाली गई है और जांच की जा रही है.

सरगुजा: आईजी रतन लाल डांगी ने अपना शासकीय नंबर एक बार फिर से सार्वजनिक किया है. इस बार उन्होंने महिला सुरक्षा को प्राथमिकता में रखा है. आईजी ने कहा कि महिलाएं और युवतियां अपने साथ हुई किसी भी घटना-दुर्घटना की शिकायत पहले संबंधित पुलिस थाने में दर्ज कराए. थाने में शिकायत करने के बाद भी अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो वे सीधे उन्हें शासकीय नंबर 9479193500 पर लिखित या मौखिक सूचना दे सकती हैं. उनकी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई कराई जाएगी.

  • #Womensafty is our prime priority
    सरगुजा रेंज(छ.ग) में महिलाओं के साथ किसी भी घटना की सूचना प्रार्थिया या अन्य व्यक्ति द्वारा बिना विलंब के थाने के साथ साथ मेरे नं 9479193500 पर भी मौखिक या लिखित मे दे सकते हैं @anshuman_sunona @anshuman_sunona @RajputAditi @Someshpatel00 pic.twitter.com/mHFEmPEk2Q

    — Ratan Lal Dangi,IPS (PMG) (@IpsDangi) October 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- केशकाल गैंगरेप केस: जानकारी छुपाने के आरोप में तत्कालीन टीआई रमेश शोरी निलंबित

देश-प्रदेश में इन दिनों महिलाओं के साथ दुष्कर्म, मारपीट और हत्या की घटनाएं बड़े पैमाने पर सामने आ रही हैं. कई बार इन गंभीर मामलों में सही समय पर कार्रवाई नहीं होने पर बड़ा नुकसान हो जाता है. ऐसे में आईजी रतन लाल डांगी ने रेंज क्षेत्र में महिला सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अपना मोबाइल नंबर जारी किया है.

तत्काल की जाएगी कार्रवाई

आईजी ने कहा कि सरगुजा रेंज के जिला सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज में महिलाएं अपने साथ हुई घटना-दुर्घटना की सूचना बिना विलंब के थाने में दर्ज कराएं. थाने में कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में वे इसकी सूचना मोबाइल नंबर 9479193500 पर लिखित या मौखिक दे सकते हैं. उनकी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि कई बार ऐसे मामलों में कार्रवाई समय पर नहीं होने से अपराधियों के हौसले बुलंद रहते हैं, इसलिए पुलिस गंभीरता से कार्रवाई करेगी.

केशकाल गैंगरेप के बाद पुलिस सतर्क

हाल ही में केशकाल गैंगरेप की घटना सामने आने के बाद पुलिस-प्रशासन महिला सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गया है. केशकाल में शादी समारोह में गई युवती के साथ 7 लोगों ने गैंगरेप किया था, जिसके दूसरे ही दिन युवती ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता की कब्र खोदकर उसकी लाश बाहर निकाली गई है और जांच की जा रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.