ETV Bharat / state

Ambikapur Latest news :अंबिकापुर पहुंचा भटका हाथी, फॉरेस्ट कॉलोनी में की तोड़फोड़ - अंबिकापुर वन विभाग

सरगुजा में इन दिनों एक हाथी का खौफ देखने को मिल रहा है. बताया जा रहा है कि दल से बिछड़कर हाथी आबादी वाले क्षेत्र में आ गया है. हाथी ने इस बार अंबिकापुर वन विभाग के अफसरों के घर को ही निशाना बनाया है. जिसके बाद वन विभाग अलर्ट पर है. हाथी को आबादी से दूर जंगलों में भेजने की कोशिश की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 2:00 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा : संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर शहर में एक बार फिर हाथी प्रवेश कर गया. बड़ी बात यह है कि इस बार हाथी ने अंबिकापुर वन विभाग के अधिकारियों के ही घरों को निशाना बनाया है. सीसीएफ बंगले से होकर हाथी गुजरा और बंगले की एक दीवार क्षतिग्रस्त हो गई. शहर में हाथी की सूचना से पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है. लोग भयभीत हैं, लेकिन डीएफओ पूरी टीम के साथ हाथी के पीछे घूम रहे हैं और हाथी पर नजर रखी जा रही है.

कहां से आया हाथी : दल से बिछड़ कर यह हाथी शहर के नजदीक पहुंच गया है. 2 दिन से सकालो कल्याणपुर की ओर विचरण करने के बाद शहर से लगे गाड़ाघाट के पास हाथी की मौजूदगी देखने को मिली. शहर के नजदीक हाथी के पहुंचने पर वन विभाग अमला हाथी की निगरानी में जुट गया है. लोगों को सचेत करने के लिए मुनादी कराई जा रही है.

ड्रोन के सहारे रखी जा रही नजर : हाथी पर नजर बनाए रखने वन विभाग ड्रोन कैमरे की भी मदद ले रहा है. जिससे हाथी की हर मूवमेंट पर नजर रखी जा सके. अकेला हाथी कल्याणपुर, सकालो की ओर से शहर के नजदीक से होते हुए तकीया मार्ग से गाड़ाघाट के खैरबार जंगल में विचरण कर रहा है. मौके पर पहुंचे डीएफओ सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने जंगल के पास रहने वाले सभी लोगों को सचेत करने के साथ ही लोगों को हाथी के पास जाने से मना किया है.


हाथी को देखने लिए जुट रही भीड़ : शहर के नजदीक हाथी के पहुंचने की खबर मिलने पर लोगों की भीड़ भी जुटती नजर आ रही है. वन विभाग के द्वारा कोतवाली पुलिस की मदद ली गई और लोगों की भीड़ को जंगल से दूर किया गया. हालांकि दल से भटके हाथी के द्वारा अब तक कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें- इंजेक्शन से डरने वाली महिलाएं अब पशुओं को लगा रहीं टीका



हाथी ने बाउंड्री वॉल तोड़ी : हाथी ने वन विभाग और निजी मकान की बाउंड्री को तोड़ दिया है. लेकिन किसी भी किस्म का बड़ा नुकसान अब तक नहीं किया है. ड्रोन कैमरे की मदद से वन विभाग दल से बिछड़े हाथी की मूवमेंट देख रहा है. हाथी को खैरवार की ओर से बाकी डैम होते हुए चेन्द्रा जंगल की ओर भेजने का प्रयास वन विभाग कर रहा है.

सरगुजा : संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर शहर में एक बार फिर हाथी प्रवेश कर गया. बड़ी बात यह है कि इस बार हाथी ने अंबिकापुर वन विभाग के अधिकारियों के ही घरों को निशाना बनाया है. सीसीएफ बंगले से होकर हाथी गुजरा और बंगले की एक दीवार क्षतिग्रस्त हो गई. शहर में हाथी की सूचना से पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है. लोग भयभीत हैं, लेकिन डीएफओ पूरी टीम के साथ हाथी के पीछे घूम रहे हैं और हाथी पर नजर रखी जा रही है.

कहां से आया हाथी : दल से बिछड़ कर यह हाथी शहर के नजदीक पहुंच गया है. 2 दिन से सकालो कल्याणपुर की ओर विचरण करने के बाद शहर से लगे गाड़ाघाट के पास हाथी की मौजूदगी देखने को मिली. शहर के नजदीक हाथी के पहुंचने पर वन विभाग अमला हाथी की निगरानी में जुट गया है. लोगों को सचेत करने के लिए मुनादी कराई जा रही है.

ड्रोन के सहारे रखी जा रही नजर : हाथी पर नजर बनाए रखने वन विभाग ड्रोन कैमरे की भी मदद ले रहा है. जिससे हाथी की हर मूवमेंट पर नजर रखी जा सके. अकेला हाथी कल्याणपुर, सकालो की ओर से शहर के नजदीक से होते हुए तकीया मार्ग से गाड़ाघाट के खैरबार जंगल में विचरण कर रहा है. मौके पर पहुंचे डीएफओ सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने जंगल के पास रहने वाले सभी लोगों को सचेत करने के साथ ही लोगों को हाथी के पास जाने से मना किया है.


हाथी को देखने लिए जुट रही भीड़ : शहर के नजदीक हाथी के पहुंचने की खबर मिलने पर लोगों की भीड़ भी जुटती नजर आ रही है. वन विभाग के द्वारा कोतवाली पुलिस की मदद ली गई और लोगों की भीड़ को जंगल से दूर किया गया. हालांकि दल से भटके हाथी के द्वारा अब तक कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें- इंजेक्शन से डरने वाली महिलाएं अब पशुओं को लगा रहीं टीका



हाथी ने बाउंड्री वॉल तोड़ी : हाथी ने वन विभाग और निजी मकान की बाउंड्री को तोड़ दिया है. लेकिन किसी भी किस्म का बड़ा नुकसान अब तक नहीं किया है. ड्रोन कैमरे की मदद से वन विभाग दल से बिछड़े हाथी की मूवमेंट देख रहा है. हाथी को खैरवार की ओर से बाकी डैम होते हुए चेन्द्रा जंगल की ओर भेजने का प्रयास वन विभाग कर रहा है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.