सरगुजा: ATM और ऑनलाइन ठगी आज बड़ी समस्या बन चुकी है. शहर में ATM से ठगी का मामला सामने आया है. घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. सभी को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है. दरअसल ATM कार्ड का क्लोन बनाकर खाते से रकम निकालने वाला गिरोह सक्रिय है. घटना का खुलासा तब हुआ जब एक महिला के खाते से 90 हजार रुपए पार हो गए. सबसे बड़ी बात यह है कि महिला का ATM कार्ड उसके पास था, इसके बावजूद भी उसके खाते से रुपये नहीं निकले महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का पहला दिन, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को दी गई श्रद्धांजलि
जानकारी के मुताबिक शहर के पर्राडांड निवासी नीरू फिरदौसी का यूनाइटेड बैंक में खाता है. महिला मंगलवार को अपने एटीएम कार्ड से रुपये निकालने गई थी. लेकिन कई प्रयास के बाद उसके खाते से रकम नहीं निकली, जिसके बाद महिला बैंक पहुंचे और उसने बैंक के अफसरों से खाते से रकम निकलने की शिकायत की, जिसके बाद महिला के खाते को चेक किया गया और तब जाकर घटना का खुलासा हुआ.
बैंक के कर्मचारियों ने महिला के बैंक खाते की डिटेल निकाली, तो महिला के होश उड़ गए. महिला के खाते से 90 हजार रुपए निकाले जा चुके थे. खाते में महज 500 रुपए ही बचे थे. महिला के खाते से रकम 6 से 21 अगस्त के बीच ही निकाले निकाली गई. सबसे बड़ी बात यह है कि यह रकम एटीएम कार्ड के जरिए निकाली गई, जबकि महिला का कहना है कि उसका एटीएम कार्ड उसके पास सुरक्षित है. इससे यह संभावना जताई जा रही है कि ATM का क्लोन बनाकर महिला के खाते से रकम निकाली गई . उसका वैलिड पासवर्ड भी डाला गया है. इसके साथ ही संभावना जताई जा रही है कि शहर में एटीएम का क्लोन बनाकर धोखाधड़ी करने वाला गिरोह सक्रिय है.