राजनांदगांव: डोंगरगढ़ में बुधवार की रात गश्त पर निकली पुलिस पार्टी के एक आरक्षक पर भिलाई के एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया. जिससे पुलिस जवान घायल हो गया है. बुधवार की रात एसआई बिसेन थाने के कुछ जवानों के साथ पेट्रोलिंग पर निकले थे.तभी रात 3 बजे छीरपानी मार्ग के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध युवक मिले. युवकों को पूछताछ के लिए रुकवाने की कोशिश की गई. लेकिन तीनों ने पुलिस को चकमा दे दिया.
आरोपियों ने मोटरसाइकिल तुमड़ीबोड मार्ग की ओर दौड़ा दी. उनका पीछा करते हुए खल्लारी मोड़ के पास उन्हें रोका गया. उनमें से एक युवक ने आरक्षक रवेन्द्र नेताम पर चाकू से वार कर दिया. जिससे आरक्षक घायल हो गया. उसका फायदा उठाकर युवक फरार हो गया. घायल जवान को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
पढ़ें: रायगढ़: करील चोरी के शक में बड़ी मां की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
थाना प्रभारी ने बताया कि दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया गया है. जिन्होंने तीसरे युवक का नाम अभिषेक उर्फ भालू निवासी तितुरडीह बताया है. जल्द ही मुख्य आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. अन्य दो युवक शहफुद्दीन उर्फ राजा और समीर शेख को गिरफ्तार कर केस की कार्रवाई की जा रही है. युवकों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और जान से मारने की नीयत से हमला करने के तहत अपराध दर्ज किया गया है.