ETV Bharat / state

रायपुर जिले के थानों में पेंडिंग केसेस , सिविल लाइन थाना सबसे अव्वल,सायबर अपराध बड़ी समस्या - CYBER ​​CRIME CASES PENDING

रायपुर जिले के थानों में साल 2024 में अलग-अलग मामलों में 17693 अपराध दर्ज हुए.जिनमें सबसे ज्यादा मामले सायबर अपराध के पेंडिंग हैं.

CYBER ​​CRIME CASES PENDING
रायपुर जिले के थानों में पेंडिंग केसेस (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 18 hours ago

रायपुर : रायपुर जिले में ग्रामीण और शहरी इलाकों को मिलाकर 33 पुलिस थाने हैं. इन पुलिस थानों में साल 2024 में 17693 अपराध दर्ज किए गए थे. जिसमें पुलिस ने अब तक 15980 मामलों को सुलझाया है. लेकिन रायपुर जिले में 1713 केस पेंडिंग पड़े हैं. केस पेंडिंग होने के पीछे कई कारण हैं. जिसमें कई केस बाहर के हैं और कुछ केस सायबर अपराध के होने के कारण पेंडिंग हैं. ऐसे में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना प्रभारी और वरिष्ठ अधिकारियों को जल्द पेंडिंग केस को निपटाने के निर्देश दिए गए हैं.



रायपुर जिले में कितने केस हैं पेंडिंग : रायपुर जिले के एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि साल 2024 में जिले में 17693 मामले जिले के स्थानों में दर्ज किए गए थे. जिसमें से अब तक पुलिस ने 15980 केस को सुलझा लिया गया है. लेकिन 1713 केस अभी भी पेंडिंग हैं. जिले के पेंडिंग केस को लेकर क्राइम मीटिंग में समीक्षा भी की गई है. इसके बाद सभी थाना प्रभारी और राजपत्रित अधिकारियों को पेंडिंग केस को निपटाने के निर्देश दिए गए हैं. कई मामलों में रिपोर्ट आने बाकी हैं.

रायपुर जिले के थानों में पेंडिंग केसेस (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

कई ऐसे मामले हैं जिसमें पुलिस टीम को दूसरे राज्य भेजा जाना है. इसके साथ ही कुछ मामलों के आरोपी फरार हैं. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है और जल्द ही पेंडिंग केस को खत्म किया जाएगा. इसमें 420, 363 ऑनलाइन ठगी के केसेस हैं. एनडीपीएस के साथ ही अन्य तरह के मामले भी शामिल हैं-लाल उमेद सिंह,एसएसपी

साल 2024 में जिले के थानों में दर्ज अपराध और पेंडिंग केस

थाना2024 में दर्ज मामलेपेंडिंग केस
आरंग854 12
गोबरा नवापारा56514
मंदिर हसौद83029
देवेंद्र नगर4397
पुरानी बस्ती57322
खम्हारडीह56833
उरला41331
गोलबाजार37922
आजाद चौक35132
आमानाका45631
माना50435
अभनपुर47631
कबीर नगर29025
गुढ़ियारी82364
राजेंद्र नगर48945
गंज थाना46925
मौदहापारा40636
पंडरी थाना36934
महिला थाना10512
मुजगहन30429
खरोरा91287
खमतराई1068109
धरसींवा71587
कोतवाली34648
तेलीबांधा862112
सरस्वती नगर27940
राखी26344
टिकरापारा1027160
तिल्दा नेवरा63394
विधानसभा78282
डीडी नगर49990
सिविल लाइन640169
अजाक42



गांजा तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई, कोर्ट ने वाहन किया राजसात


हॉस्टल में प्रसव मामले में अधीक्षिका सस्पेंड, उठे कई गंभीर सवाल

युवती से दुष्कर्म के बाद वीडियो किया वायरल, आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट

रायपुर : रायपुर जिले में ग्रामीण और शहरी इलाकों को मिलाकर 33 पुलिस थाने हैं. इन पुलिस थानों में साल 2024 में 17693 अपराध दर्ज किए गए थे. जिसमें पुलिस ने अब तक 15980 मामलों को सुलझाया है. लेकिन रायपुर जिले में 1713 केस पेंडिंग पड़े हैं. केस पेंडिंग होने के पीछे कई कारण हैं. जिसमें कई केस बाहर के हैं और कुछ केस सायबर अपराध के होने के कारण पेंडिंग हैं. ऐसे में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना प्रभारी और वरिष्ठ अधिकारियों को जल्द पेंडिंग केस को निपटाने के निर्देश दिए गए हैं.



रायपुर जिले में कितने केस हैं पेंडिंग : रायपुर जिले के एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि साल 2024 में जिले में 17693 मामले जिले के स्थानों में दर्ज किए गए थे. जिसमें से अब तक पुलिस ने 15980 केस को सुलझा लिया गया है. लेकिन 1713 केस अभी भी पेंडिंग हैं. जिले के पेंडिंग केस को लेकर क्राइम मीटिंग में समीक्षा भी की गई है. इसके बाद सभी थाना प्रभारी और राजपत्रित अधिकारियों को पेंडिंग केस को निपटाने के निर्देश दिए गए हैं. कई मामलों में रिपोर्ट आने बाकी हैं.

रायपुर जिले के थानों में पेंडिंग केसेस (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

कई ऐसे मामले हैं जिसमें पुलिस टीम को दूसरे राज्य भेजा जाना है. इसके साथ ही कुछ मामलों के आरोपी फरार हैं. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है और जल्द ही पेंडिंग केस को खत्म किया जाएगा. इसमें 420, 363 ऑनलाइन ठगी के केसेस हैं. एनडीपीएस के साथ ही अन्य तरह के मामले भी शामिल हैं-लाल उमेद सिंह,एसएसपी

साल 2024 में जिले के थानों में दर्ज अपराध और पेंडिंग केस

थाना2024 में दर्ज मामलेपेंडिंग केस
आरंग854 12
गोबरा नवापारा56514
मंदिर हसौद83029
देवेंद्र नगर4397
पुरानी बस्ती57322
खम्हारडीह56833
उरला41331
गोलबाजार37922
आजाद चौक35132
आमानाका45631
माना50435
अभनपुर47631
कबीर नगर29025
गुढ़ियारी82364
राजेंद्र नगर48945
गंज थाना46925
मौदहापारा40636
पंडरी थाना36934
महिला थाना10512
मुजगहन30429
खरोरा91287
खमतराई1068109
धरसींवा71587
कोतवाली34648
तेलीबांधा862112
सरस्वती नगर27940
राखी26344
टिकरापारा1027160
तिल्दा नेवरा63394
विधानसभा78282
डीडी नगर49990
सिविल लाइन640169
अजाक42



गांजा तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई, कोर्ट ने वाहन किया राजसात


हॉस्टल में प्रसव मामले में अधीक्षिका सस्पेंड, उठे कई गंभीर सवाल

युवती से दुष्कर्म के बाद वीडियो किया वायरल, आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.