राजनांदगांव: नगर निगम अंतर्गत वार्डों में सर्वे कर राजीव गांधी आश्रय योजना अंतर्गत पट्टाविहीन मकानों को योजना से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. इसको लेकर शहर के अलग-अलग वार्डों के लोग कांग्रेस पार्षद दल के नेताओं के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचकर पट्टा देने की मांग कर रहे हैं. एसडीएम ने हितग्राहियों को जल्द से जल्द पट्टा वितरित करने का आश्वासन दिया.
लोगों ने बताया कि जिन मकानों का सर्वे हो चुका है और अब तक उनका हितग्राही सूची में नाम नहीं आया है, ऐसे मकानों की जांच की जाए. साथ ही उन्हें भी योजना के लाभ से जोड़ा जाए. अनुविभागीय अधिकारी ने पार्षद दल को आश्वस्त कर ऐसे लोग जिनका सर्वे हुआ है और सूची में नाम नहीं है, ऐसे पट्टाविहीन हितग्राहियों की सूची मांगी है. साथ ही जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही है.
सरगुजा : आश्रय योजना ने बढ़ाई निगम की मुश्किलें
जल्द ही हितग्राहियों को मिलेंगे पट्टे
साथ ही अधिकारियों ने ये भी कहा कि जिन हितग्राहियों का पट्टा बन चुका है, उनके वितरण को लेकर जल्द ही शिविर आयोजित कर पट्टा वितरण करने का काम किया जाएगा. इस मामले में एसडीएम मुकेश रावटे का कहना है कि वार्डवासियों की मांग को लेकर दस्तावेज मंगाए जा रहे हैं. जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.