राजनांदगांव : साइबर सेल की मदद से डोंगरगांव पुलिस ने नौ शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को पास से चोरी का माल बरामद किया है.चोरों ने शासकीय खाद गोदाम से 109 बोरी यूरिया, 13 बोरी सुपरफास्फेट और पीडीएस दुकान से 70 कट्टा चावल और साढ़े तीन क्विंटल शक्कर की चोरी की थी.
खाद गोदाम के प्रबंधक ने दी थी चोरी की रिपोर्ट : मटिया के सहायक समिति प्रबंधक ने खाद गोदाम गोडलवाही से 109 बोरी यूरिया, 13 बोरी सुपर फास्फेट की खाद के चोरी होने की शिकायत की थी. इस मामले में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया.डोंगरगांव पुलिस और साइबर सेल की टीम लगातार आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच कर रही थी. वही मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी करने के आरोप में राजेश निषाद,गोविंद उड़िया,दिनेश कुमार गौरहा,राम बचन,पुष्पराज देशमुख,लेखराम डहरिया,भोज कुमर वर्मा और योगेश वर्मा को गिरफ्तार किया है. ये सभी सस्ते दाम में खाद बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे.
''डोंगरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आरोपियों द्वारा शातिर तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस और साइबर सेल की टीम की मदद से पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है. पूरे मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.'' लखन पटले,एएसपी
तालाब में नहाने गए बच्चे डूबे, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम |
रेत माफिया ने खोद डाली महिला की कब्र, क्षेत्र में तनाव |
सड़क निर्माण की खुली पोल, पहली ही बारिश में धुली सड़क |
चावल और शक्कर चोरी का भी खुलासा : पूछताछ के दौरान चोरी के सरगना प्रमुख अजय जैन, गोविंद उड़िया और राजेश निषाद ने दूसरी चोरियों की बात कबूली है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चावल और शक्कर को राजनांदगांव निवासी ओमप्रकाश साहू और अग्रसेन राइस मिल के मालिक विनोद अग्रवाल के पास बेचा है. जिसमें से 70 कट्टा चावल और 3 क्विंटल 50 किलो शक्कर को बरामद किया गया है. पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद अदालत ने सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा है.