राजनांदगांव: नंदई चौक के एक ज्वेलरी दुकान में देर शाम अंगूठी खरीदने के लिए ग्राहक बनकर आए युवक ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
घटना नंदई चौक के ज्वेलरी दुकान की है, जहां दुकानदार ने ग्राहक बनकर आए युवक को सोने की बनी अंगूठियों का बॉक्स दिखाया और पलक झपकते ही युवक अंगूठियों से भरा बॉक्स लेकर फरार हो गया.
इसके बाद दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज निकाल कर तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जाकर घटनास्थल का मुआयना किया. फिलहाल पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन अब तक आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई है.