दुर्ग : भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में पिछले दिनों एक युवक की लाश मिली थी, जिसकी पहचान लोकेश्वर बंजारे के रूप में हुई था. पुलिस युवक की हत्या करने वाले को तलाश रही थी. बुधवार को पुलिस ने भिलाई सेक्टर 6 स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा किया और बताया कि हत्या करने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसका दोस्त ही है.
6 दिसंबर को हुई थी हत्या : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर ने बताया कि 6 दिसंबर की रात 10.30 बजे वीरागना अवंती बाई भवन के पास नहर किनारे लोकेश्वर बंजारे कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी थी. इस हत्या का रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही थी. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और संदिग्धों से पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारी मिली.
पुलिस के मुताबिक, मृतक लोकेश्वर बंजारे और अजय यादव उर्फ टंगिया दोस्त हैं. शराब पीकर आपस में रकम के लेन देन की बात पर वाद विवाद कर रहे थे. जिसके बाद दोनों घटना स्थल वीरागंना अवंती बाई भवन के पीछे गये थे. वहां से आरोपी अजय यादव भागते हुए निकला और फरार हो गया.
आरोपी कवर्धा से गिरफ्तार : इस जानकारी के बाद पुलिस ने फरार आरोपी अजय यादव की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित किया और पतासाजी शुरू की. आरोपी के रिश्तेदारों, परिचितों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी. इसी बीच जानकारी मिली कि आरोपी कवर्धा में है. तत्काल पुलिस टीम कवर्धा पहुंची और पतासाजी कर आरोपी अजय यादव को हिरासत में लिया.
भिलाई के ट्रांसपोर्ट नगर रोड में 6 दिसंबर की रात को एक हत्या हुआ है. जिसमें आरोपी टंगिया उर्फ अजय यादव लगातार फरार चल रहा था. छिपकर रह रहा था और अपना मोबाइल भी नहीं रखा था. किसी के संपर्क में भी नहीं था. जिसके पुलिस ने टेक्निकल एंड के आधार पर कवर्धा से गिरफ्तार किया है. दुर्ग लाकर उसे माननीय न्यायालय के समत्र पेश किया गया है : सुखनंदन राठौर, एएसपी, दुर्ग (शहर)
उधारी की रकम बनी हत्या की वजह : पुलिस की पूछताछ में आरोपी अजय यादव ने बताया कि वह लोकेश्वर को एक माह पहले 3000 रूपए उधारी दिया था. उसके पास पैसा नहीं होने की वजह से खुर्सीपार आया और लोकेश्वर से अपने दिए हुए पैसे को मांगा. लेकिन वह आज दूंगा, कल दूंगा कहकर उसे घूमा रहा था. इसी बात पर विवाद बढ़ने पर तैश में आकर उसने यह कदम उठाया.