राजनांदगांव/खैरागढ़: कोरोना वायरस के चलते जहां प्रदेश के सभी जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं दूसरी ओर स्वच्छता दीदी जान जोखिम में डालकर डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के लिए सुबह से निकल पड़ती हैं. हर घर में दस्तक देती हैं. स्वच्छता दीदी कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए कोरोना को हराने में अपनी भूमिका निभा रही हैं. कोरोना काल के कठिन समय में वे घर-घर जाकर कचरा संग्रहण कर रही हैं.
लोगों का दिल जीत रहीं हैं स्वच्छता दीदी
स्वच्छता दीदी अपने काम से लोगों का दिल तो जीत ही रही हैं. साथ ही लोगों को कोरोना से डरने नहीं, बल्कि कोविड-19 नियमों का पालन कर कोरोना से लड़ने का संदेश भी दे रही हैं. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए स्वच्छता दीदी को किट उपलब्ध करवाई गई है. जिसमें मास्क, एप्रेन, ग्लव्स, साड़ी, जूता, कैप, आई कार्ड, हैंडवास लिक्विड, सैनिटाइजर, फिनाइल, सोडियम हाइपो क्लोराइड शामिल है.
छत्तीसगढ़ : कोरोना काल में भी कोरबा की स्वच्छता दीदियों का हौसला बरकरार, इन्हें भी सुविधा दो सरकार
संक्रमितों के घर से भी उठा रहीं कचरा
कोरोना काल के जानलेवा दौर में भी स्वच्छता दीदी अपने काम से पीछे नहीं हट रही हैं. स्वच्छता दीदी अपने काम को लेकर अडिग हैं. जहां लोग कोरोना संक्रमितों के घरों के आसपास भी भटकने से भी डरते हैं. वहीं स्वच्छाता दीदी कोरोना संक्रमित से लेकर होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के घरों का कचरा कलेक्शन करने से भी नहीं हिचक रही हैं.
दुर्ग नगर निगम की पहल, गर्भवती महिला कर्मचारी मनपसंद स्थान पर कर सकेंगीं ड्यूटी
लोगों को जागरूक भी कर रही
स्वच्छता दीदी अपने कर्त्व्य निवर्हन के साथ ही लोगों को जागरूक कर रही हैं. वे कचरा कलेक्शन के साथ लोगों को इस बीमारी की रोकथाम के लिए आगाह कर रही हैं. उन्हें समझाइश भी दे रही हैं. स्वच्छता दीदी निरंतर लोगों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, घर पर ही रहने, हाथ सैनिटाइज के लिए प्रेरित कर रही हैं.
खैरागढ़ में लॉकडाउन के नियम तोड़ने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई
मेहनत और लगन से कर रही काम
स्वच्छता दीदी मेहनत और लगन से कचरा संग्रहण का काम कर रही हैं. डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के दौरान संग्रहित कचरा सॉलिड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट सेंटर में एकत्रित किया जाता है. स्वच्छता दीदी डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के दौरान गिला कचरा और सूखा कचरा अलग-अलग जमा करती हैं. इसके बाद कोरोना वायरस संक्रमण की संभावना को देखते हुए कचरे को अलग करने से पहले निश्चित मात्रा में सोडियम हाइपो क्लोराइट डालती हैं. उसके बाद कचरे को अलग करती हैं.