राजनांदगांव : गातापारकला इलाके में रहने वाले बुजुर्ग बलराम निषाद की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के बेटे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि 'पिता की शराब पीने की लत से परेशान होकर बेटे ने उसकी हत्या कर दी है'.
मिली जानकारी के अनुसार बलराम निषाद 14 अक्टूबर को अपनी पत्नी और बेटी ज्योति के साथ शिवपुरी गांव गया था. दूसरे दिन 15 अक्टूबर को दोपहर 3:30 में वह वापस आया तो घर में सिर्फ बलराम और बेटा महेंद्र निषाद मौजूद था. तकरीबन 5:45 बजे मृतक की बेटी जब घर लौटी तो देखा कि पिता खाट पर पड़ा हुआ है. बुजुर्ग के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे और खाट के साथ ही फर्श पर खून पड़ा हुआ था. इसके बाद बेटी ने डायल 112 में सूचना देकर पिता को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इंटरप्रेटर की मदद से आरोपी तक पहुंची पुलिस
इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने बलराम के भाई रेवाराम की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जिसके बाद जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक का बेटा महेंद्र जो जन्म से ही बोल और सुन नहीं सकता है, घटना के समय मृतक बलराम के साथ अकेले घर पर था. इस बीच पुलिस को महेंद्र के पैंट और शर्ट पर खून के निशान भी मिले. पुलिस इंटरप्रेटर की मदद से आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया है.
शराब की लत से था परेशान था मृतक का बेटा
आरोपी महेंद्र ने बताया कि वह अपने पिता के शराब पीने की लत से परेशान था. बलराम अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा शराब पर खर्च कर देता था. इसकी वजह से उसके बेटे ने पिता की हत्या कर दी.