राजनांदगांव: डोंगरगांव में सकल हिंदू समाज अब पाटेश्वर धाम की रक्षा के लिए सामने आ गया है. कुछ दिनों पहले डीएफओ बालोद ने जामड़ीपाट पाटेश्वर धाम में निर्माण को लेकर आदेश दिए थे, जिसका विरोध किया जा रहा है. आदेश को आस्था के केंद्र पर प्रहार की तरह देखा जा रहा है. ऐसे में डोंगरगांव सकल हिंदू समाज ने आदेश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मामले में तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.
पढ़ें: सूरजपुर: पुलिस अधीक्षक ने की पुष्टि, हार्ट अटैक से हुई पूनम कतलम की हिरासत में मौत
सोमवार को जमात मंदिर में सकल हिन्दू समाज के पदाधिकारियों और युवा सदस्यों की बैठक आयोजित की गई थी. इस दौरान इस पर विचार किया गया. जिसके बाद मंदिर प्रांगण से सदस्य सीधे ज्ञापन सौंपने एसडीएम कार्यालय पहुंचे. यहां डोंगरगांव तहसीलदार शिव कंवर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.
कांग्रेस के प्रति आक्रोश
सदस्यों ने बताया कि जामड़ीपाट पाटेश्वर धाम में पूरे प्रदेश के हिंदू धर्म के लोगों की गहरी आस्था है. संचालक संत बालकदास के अनुयायियों ने यहां गौसेवा संचालन सहित धर्मकर्म के कार्य किए हैं. आए दिन ऐसे आयोजन किए जाते हैं. आश्रम को प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने अधिकारियों के माध्यम से अवैध बताकर क्षति पहुंचाने का प्रयास कर रही है. जिसे लेकर सकल हिंदू समाज में काफी आक्रोश है.
क्या आदेश हैं प्रशासन के
पाटेश्वर धाम संस्थान में अवैध कब्जे और बेदखली की बात कहते हुए एक नोटिस डीएफओ बालोद ने जारी किया है. जिसके बाद से आदिवासी समाज और हिंदू संगठनों में नाराजगी देखी जा रही है.