ETV Bharat / state

नक्सलियों की दहशत से छोड़ दी 50 एकड़ की खेती, सुरक्षा और रोजगार के लिए भटक रहा दर-दर - rajnandgaon updated news

मोहला ब्लॉक के कतुलझोरा का निवासी रामदास 9 साल से रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है. रामदास नक्सलियों की दहशत के चलते अपना 50 एकड़ की खेती छोड़कर दो वक्त की रोटी के लिए तरस रहा है.

Ramdas is craving for two-time chapatti
दो वक्त की रोटी के लिए तरस रहा है रामदास
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 9:46 PM IST

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ पुलिस ग्रामीणों को नक्सलियों से बचाने के लिए और सुरक्षा देने की लाख दावे कर लें, लेकिन इसका सच काफी दर्दनाक है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां नक्सली दहशत के चलते रामदास अपनी 50 एकड़ की खेती को छोड़कर जिला मुख्यालय के सरकारी दफ्तरों में काम की तलाश कर रहा है, लेकिन रामदास के हाथ अभी-भी खाली हैं. 9 साल से रामदास की यही स्थिति है. वह प्रशासन के सामने अपनी आर्थिक तंगी का हवाला देकर रोजगार मांग रहा है.

दो वक्त की रोटी के लिए तरस रहा है रामदास

जिला मुख्यालय से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर मोहला ब्लॉक के कतुलझोरा पोस्ट कंदाड़ी के निवासी हैं रामदास ध्रुव. इनका गांव में 50 एकड़ का खेत है, जिस पर धान की फसल लेते थे. बावजूद इसके आज वे दो वक्त की रोटी के लिए काम की तलाश में है. आदिवासी परिवार से ताल्लुक रखने वाले रामदास अपने लिए शहर के सरकारी दफ्तरों में काम की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अब तक प्रशासन ने उसकी नहीं सुनी है. इसके चलते उनके सामने रोजी रोटी का संकट है.

इसलिए छोड़ा घर
रामदास को सन 2010 में नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के शक पर घर से उठा लिया था. इसके बाद वे उसे अपने साथ बंधक बनाकर जंगल-जंगल घूमाते रहे. इस बीच मौका मिलते ही रामदास अपने आप को उनके चंगुल से छुड़ाकर भाग निकला और फिर कभी अपने गांव नहीं लौटा. रामदास का कहना है कि नक्सलियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. अगर वह गांव लौटता है और अपनी खेती किसानी करता है, तो हमेशा उसको जान का खतरा बना रहेगा. इसके चलते वह प्रशासन से दो वक्त की रोटी के लिए काम मांग रहा है.

घूमकर कमाता है रोजी-रोटी
रामदास घूम-घूमकर अब तक नक्सलियों से पीछा छुड़ाता फिर रहा है. जान का खतरा होने के कारण वह अलग-अलग जगहों पर कामकाज कर कुछ दिन ठहरता है और फिर नई जगह रोजी-रोटी की तलाश में निकल जाता है. राजनांदगांव में लंबे समय से काम की तलाश में रामदास लगा हुआ है. इसके लिए उसने कई बार जिला प्रशासन को आवेदन दिया, लेकिन उसे काम नहीं मिल पाया. इसके चलते आज भी वह दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है.

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ पुलिस ग्रामीणों को नक्सलियों से बचाने के लिए और सुरक्षा देने की लाख दावे कर लें, लेकिन इसका सच काफी दर्दनाक है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां नक्सली दहशत के चलते रामदास अपनी 50 एकड़ की खेती को छोड़कर जिला मुख्यालय के सरकारी दफ्तरों में काम की तलाश कर रहा है, लेकिन रामदास के हाथ अभी-भी खाली हैं. 9 साल से रामदास की यही स्थिति है. वह प्रशासन के सामने अपनी आर्थिक तंगी का हवाला देकर रोजगार मांग रहा है.

दो वक्त की रोटी के लिए तरस रहा है रामदास

जिला मुख्यालय से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर मोहला ब्लॉक के कतुलझोरा पोस्ट कंदाड़ी के निवासी हैं रामदास ध्रुव. इनका गांव में 50 एकड़ का खेत है, जिस पर धान की फसल लेते थे. बावजूद इसके आज वे दो वक्त की रोटी के लिए काम की तलाश में है. आदिवासी परिवार से ताल्लुक रखने वाले रामदास अपने लिए शहर के सरकारी दफ्तरों में काम की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अब तक प्रशासन ने उसकी नहीं सुनी है. इसके चलते उनके सामने रोजी रोटी का संकट है.

इसलिए छोड़ा घर
रामदास को सन 2010 में नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के शक पर घर से उठा लिया था. इसके बाद वे उसे अपने साथ बंधक बनाकर जंगल-जंगल घूमाते रहे. इस बीच मौका मिलते ही रामदास अपने आप को उनके चंगुल से छुड़ाकर भाग निकला और फिर कभी अपने गांव नहीं लौटा. रामदास का कहना है कि नक्सलियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. अगर वह गांव लौटता है और अपनी खेती किसानी करता है, तो हमेशा उसको जान का खतरा बना रहेगा. इसके चलते वह प्रशासन से दो वक्त की रोटी के लिए काम मांग रहा है.

घूमकर कमाता है रोजी-रोटी
रामदास घूम-घूमकर अब तक नक्सलियों से पीछा छुड़ाता फिर रहा है. जान का खतरा होने के कारण वह अलग-अलग जगहों पर कामकाज कर कुछ दिन ठहरता है और फिर नई जगह रोजी-रोटी की तलाश में निकल जाता है. राजनांदगांव में लंबे समय से काम की तलाश में रामदास लगा हुआ है. इसके लिए उसने कई बार जिला प्रशासन को आवेदन दिया, लेकिन उसे काम नहीं मिल पाया. इसके चलते आज भी वह दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है.

Intro:राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सलियों से ग्रामीणों को सुरक्षा देने के लाख दावे करें लेकिन इसका स्याह सच काफी दर्दनाक है ऐसा ही एक मामला सामने आए हैं जहां नक्सली दहशत के चलते अपनी 50 एकड़ की खेती को छोड़ जिला मुख्यालय में सरकारी दफ्तरों में काम की तलाश कर रहा है रामदास लेकिन फिर भी उसके हाथ खाली हैं 9 साल से यही स्थिति है और लगातार प्रशासन के सामने आर्थिक स्थिति का हवाला देकर अपने लिए काम मांग रहा है.

Body:जिला मुख्यालय से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर मोहला ब्लॉक के कतुलझोरा पोस्ट कंदाड़ी का निवासी रामदास ध्रुव गांव में इनकी 50 एकड़ खेत खेती है जिस पर धान की फसल होती है बावजूद इसके आज वे दो वक़्त की रोटी के लिए काम की तलाश में है आदिवासी परिवार से ताल्लुक रखने वाले रामदास अपने लिए शहर के सरकारी दफ्तरों में काम की तलाश कर रहे हैं लेकिन अब तक शासन और प्रशासन दोनों ने उनकी नहीं सुनी है इसके चलते उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

इसलिए छोड़ा घर
रामदास को सन 2011 में नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के शक पर घर से उठा लिया था इसके बाद वे उसे अपने साथ बंधक बनाकर जंगल जंगल घुमाते रहे इस बीच मौका मिलते ही रामदास अपने आप को उनके चंगुल से छुड़ाते हुए भाग निकला और फिर कभी अपने गांव नहीं लौटा रामदास का कहना है कि नक्सलियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है अगर वह गांव लौटता है और अपनी खेती किसानी करता है तो हमेशा उनकी जान को खतरा बना रहेगा इसके चलते वह प्रशासन से दो वक्त की रोटी के लिए काम मांग रहा है.

Conclusion:घूमकर कमाता है रोजी रोटी

रामदास घूम घूम कर अब तक नक्सलियों से पीछा छुड़ाता फिर रहा है जान का खतरा होने के कारण वह अलग-अलग जगहों पर कामकाज कर कुछ दिन ठहरता है और फिर नई जगह रोजी-रोटी की तलाश में निकल जाता है राजनांदगांव शहर में लंबे समय से काम की तलाश में रामदास लगा हुआ है इसके लिए उसने कई बार जिला प्रशासन को आवेदन दिया लेकिन उसे काम नहीं मिल पाया इसके चलते आज भी वह दर दर की ठोकर खाने को मजबूर है।




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.