ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में विकास को लेकर रमन का भूपेश पर निशाना

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह (Former CM Raman Singh) ने राजनांदगांव में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं की परेशानियों को सुना और उसे दूर करने की कोशिश भी की.

Raman targets Bhupesh for development in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में विकास को लेकर रमन का भूपेश पर निशाना
author img

By

Published : May 25, 2022, 12:12 PM IST

Updated : May 25, 2022, 1:39 PM IST

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारी शुरु कर दी है. राजस्थान चिंतन शिविर से रणनीति बनाने के बाद रमन सिंह ने राजनांदगांव में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक ली. डॉ रमन सिंह लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बूथ स्तर पर बैठक ले रहे हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह(
Former CM Raman Singh) ने इस दौरान प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. रमन सिंह ने कहा कि ''कांग्रेस की सरकार को प्रदेश की सत्ता में आए साढ़े तीन साल हो गए हैं. लेकिन इस दौरान किसी भी जगह पर विकास कार्य नहीं हुआ है.''

छत्तीसगढ़ में विकास को लेकर रमन का भूपेश पर निशाना

कहां ली कार्यकर्ताओं की बैठक : डॉ रमन सिंह ने राजनांदगांव के मोतीपुर वार्ड के शक्ति केंद्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक (Former CM Raman meeting in Rajnandgaon) ली. इस दौरान रमन सिंह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की परेशानियों को सुना और निवारण भी किया. इस दौरान रमन सिंह ने कार्यकर्ताओं को चुनावी गुर भी सिखाएं. साथ ही साथ कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के मद्देनजर कमर कस लेने के लिए भी कहा.

ये भी पढ़ें- जब-जब कांग्रेस का चिंतन शिविर हुआ पार्टी सिमटती गई: रमन सिंह

कितनी कारगर होगी बैठक : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 15 साल बाद सत्ता में वापस आई है. ऐसे में प्रदेश सरकार की योजनाओं ने लोगों को प्रभावित किया है. वहीं 15 साल तक सत्ता में काबिज रही बीजेपी के लिए आगामी चुनाव आसान नहीं होगा. उपचुनाव में मिली हार और सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की बढ़ती लोकप्रियता के कारण बीजेपी को नए सिरे से रणनीति बनाने की जरुरत है.इसलिए अब पार्टी के दिग्गज खुद जमीन पर उतरकर अपनी सेना तैयार करने में लगे हैं.ताकि चुनावी रण में कहीं कोई कमी ना रह जाए.

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारी शुरु कर दी है. राजस्थान चिंतन शिविर से रणनीति बनाने के बाद रमन सिंह ने राजनांदगांव में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक ली. डॉ रमन सिंह लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बूथ स्तर पर बैठक ले रहे हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह(
Former CM Raman Singh) ने इस दौरान प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. रमन सिंह ने कहा कि ''कांग्रेस की सरकार को प्रदेश की सत्ता में आए साढ़े तीन साल हो गए हैं. लेकिन इस दौरान किसी भी जगह पर विकास कार्य नहीं हुआ है.''

छत्तीसगढ़ में विकास को लेकर रमन का भूपेश पर निशाना

कहां ली कार्यकर्ताओं की बैठक : डॉ रमन सिंह ने राजनांदगांव के मोतीपुर वार्ड के शक्ति केंद्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक (Former CM Raman meeting in Rajnandgaon) ली. इस दौरान रमन सिंह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की परेशानियों को सुना और निवारण भी किया. इस दौरान रमन सिंह ने कार्यकर्ताओं को चुनावी गुर भी सिखाएं. साथ ही साथ कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के मद्देनजर कमर कस लेने के लिए भी कहा.

ये भी पढ़ें- जब-जब कांग्रेस का चिंतन शिविर हुआ पार्टी सिमटती गई: रमन सिंह

कितनी कारगर होगी बैठक : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 15 साल बाद सत्ता में वापस आई है. ऐसे में प्रदेश सरकार की योजनाओं ने लोगों को प्रभावित किया है. वहीं 15 साल तक सत्ता में काबिज रही बीजेपी के लिए आगामी चुनाव आसान नहीं होगा. उपचुनाव में मिली हार और सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की बढ़ती लोकप्रियता के कारण बीजेपी को नए सिरे से रणनीति बनाने की जरुरत है.इसलिए अब पार्टी के दिग्गज खुद जमीन पर उतरकर अपनी सेना तैयार करने में लगे हैं.ताकि चुनावी रण में कहीं कोई कमी ना रह जाए.

Last Updated : May 25, 2022, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.