राजनांदगांव: मोहारा बाईपास की शराब भट्ठी को हटाने की मांग को लेकर गुरुवार को वार्डवासियों ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में आबकारी विभाग पहुंच कर ज्ञापन सौंपा है. मांगपत्र में शराब दुकान होने से हो रही समस्याओं को लेकर जानकारी दी गई है. वार्डवासियों ने साथ जल्द शराब भट्ठी न हटाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
लूटपाट की बढ़ गई हैं घटनाएं, इसलिए कर रहे मांग: वार्डवासियों ने बताया कि "मोहारा बाईपास स्थित शराब दुकान होने से वार्ड का वातावरण खराब हो रहा है. बच्चे और महिलाएं हमेशा खौफ में रहती हैं. असामाजिक तत्वों का आतंक बना हुआ है. शराब भट्टी होने के कारण आए दिन शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है. मारपीट, गाली-गलौज, लूटपाट चाकूबाजी जैसी घटनाएं तो यहां आम हो गई है. हमने मामले में शासन-प्रशासन को कई बार ज्ञापन दिया है, बावजूद अब तक समस्या का हल नहीं निकल पाया है."
यह भी पढ़ें: Raipur news : 50 बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत , विधानसभा घेराव के दौरान तोड़फोड़ करने पर FIR
भाजयुमों ने किया वार्डवासियों का समर्थन: शराब भट्टी हटाए जाने की मांग को लेकर वार्ड वासियों के समर्थन में भाजयुमो के पदाधिकारी भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि "वार्डवासी बीते तीन-चार सालों से शराब भट्ठी हटाए जाने की मांग कर रहे हैं. शराब भट्ठी होने से वार्ड के लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है. साथ ही असामाजिक तत्व भी अपनी मनमानी कर रहे हैं.अगर 31 मार्च तक शराब भट्ठी नहीं हटाई गई तो जमीनी स्तर पर आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी."