राजनांदगांवः डोंगरगांव में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के एक दिन पहले 7 मार्च को महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में 'मेरा समर्पण मेरी उड़ान' के तहत शेरा क्लब और पुलिस परिवार के द्वारा प्री-सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आत्मविश्वास और समर्पण से समाज में मिसाल कायम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रवीण मिश्रा ने कहा कि महान वो नहीं जो महिला को परिभाषित करें, बल्कि महान वो है, जो महिला का सम्मान कर सकें. कार्यक्रम में प्रवीण मिश्रा ने दिव्यांग लक्षमी साहू को सम्मानित किया और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा संचालित 'हमर अंगना योजना' का ब्रांड एम्बेसडर बनाने का फैसला लिया.
सभी क्षेत्रों में महिलाएं हैं प्रेरणा स्त्रोत
'मेरा समर्पण मेरी उड़ान' के इस आयोजन में एक ऐसी युवतियों से परिचय कराया गया जो सिर्फ अपने आत्मबल के दम पर बच्चों सहित तमाम उन लोगों के लिए प्रेरणा है, जो जीवन को संघर्ष मानते हैं. लक्ष्मी जो शारीरिक रुप से पूरी तरह से दिव्यांग है लेकिन वर्तमान में वह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में अपनी सेवा दे रही है और उनका सपना एक शिक्षिका बनना है. वहीं क्षेत्रीय विधायक की पत्नी जयश्री साहू को एक प्रगतिशील सफल कृषक के लिए सम्मानित किया गया. बीएमओ रागिनी चंद्रे, रानी सोनकर, श्यामा देवांगन, उषा जैन (नत्थी बहनजी), एएसआई टी.चंद्रवंशी, जनपद पंचायत सदस्य मिनाक्षी देशलहरे और मोनिका साहू , एबीओ रश्मि ठाकुर को उनके सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया.
वहीं विभिन्न समाज और क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देने वाली 17 महिलाओं को सामाजिक समरसता सम्मान दिया गया. इसके अलावा निकाय में पदस्थ महिला सफाई कर्मियों और मिशन क्लीन सिटी के तहत कार्यरत स्वच्छता दीदीयों को स्वच्छता शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया.