राजनांदगांव : होली के त्यौहार को शांति से मनाने के लिए पुलिस ने शहर के चप्पे-चप्पे पर टीम तैनात की है यह टीम शहर के मुख्य चौराहों पर नजर रखेगी. इस बार पुलिस ने तगड़ी प्लानिंग की है त्यौहार के दौरान भय पैदा करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के लिए अलग-अलग टीम बनाकर पार्टी तैनात की जा रही है.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगने के पश्चात राजनंदगांव जिले में लगातार संदिग्ध फरार आरोपियों और अवैध शराब, जुआ, सट्टा, असामाजिक तत्व पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस बीच पुलिस ने होली के त्यौहार में हुड़दंग मचाने वाले लोगों से भी कड़ाई से पेश आने के लिए प्लानिंग की है ताकि आम जनमानस को होली का त्यौहार सौहार्द्र से मनाने मिल सके.
इनको मिली जिम्मेदारी
शहर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए एसपी कमल लोचन कश्यप ने अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी है संपूर्ण व्यवस्था प्रभारी के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल को जिम्मेदारी सौंपी है इसके साथ ही सीएसपी अनूप लकड़ा को देश तौर पर शहर में तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं.