राजनांदगांव : संस्कारधानी के लोगों ने नववर्ष की शुरुआत मां पाताल भैरवी मंदिर में माथा टेककर की. बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर पहुंचे. नव वर्ष के लिए मंगलकामनाएं की. मौसम में आए बदलाव के बाद भी श्रद्धालुओं ने सुबह से ही मंदिर में पहुंचकर मातारानी के दर्शन किए.
मां के प्रति आस्था के चलते जिले के अलावा आस-पास के पड़ोसी राज्यों से भी श्रद्धालु नववर्ष की शुरुआत करने मंदिर पहुंचते हैं. लोगों का मानना है कि नव वर्ष की शुरुआत में मातारानी की आशीर्वाद लेने से उनका जीवन मंगलमय होता है. यही कारण है कि श्रद्धालु हर साल नव वर्ष के दिन सुबह से ही मंदिर परिसर में पहुंचकर माथा टेकते हैं.
पर्यटक भी पहुंचे मंदिर
गोंदिया से राजनांदगांव पहुंचे सौरव बोरकर का कहना है कि वे मां पाताल भैरवी के मंदिर में पहुंचकर दर्शन से ही नव वर्ष की शुरुआत करना चाहते थे. उनका कहना है कि इस साल सब कुछ बेहतर हो, इसके लिए उन्होंने मां से मनोकामना मांगी है और इसके बाद राजनांदगांव के अलग-अलग स्थानों में वे घूमकर नए साल का पहला दिन बिताएंगे.