राजनांदगांव : कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए रविवार को किए गए टोटल लॉकडाउन को भी लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. मेडिकल इमरजेंसी का बहाना कर लगातार शहर के विभिन्न इलाकों में लोगों को घूमते हुए आसानी से देखा जा सकता है. ऐसे लोगों पर पुलिस भी सख्ती नहीं बरत पा रही है यही कारण है कि लगातार शहर में संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है.
शहर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शहर में चार कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं वहीं रविवार को टोटल लॉकडाउन किए जाने को लेकर प्रशासन ने आदेश जारी किए हैं. लेकिन इस आदेश को लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. टोटल लॉकडाउन के दौरान भी शहर के अलग-अलग इलाकों में लोगों को घूमते हुए देखा जा सकता है. लोग बिना किसी कारण के बेवजह सड़कों पर निकल रहे हैं.
सख्त कार्रवाई के निर्देश
शहर में बेवजह घूमने वालों और बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर पुलिस प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. पुलिस के जवान चौक चौराहों पर तैनात तो है लेकिन लोगों पर सख्ती बरतने के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रहे हैं.
लगातार बढ़ रहा खतरा
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शहर में 14 मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें चार एक्टिव केस है, इसके बाद भी लोग बेवजह अपने घरों से निकलकर जान खतरे में डाल रहे हैं. सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी ने साफ तौर पर लोगों को आगाह किया है कि बेवजह अपने घरों से निकलने से परहेज करें, नहीं तो संक्रमण की चपेट में आने का खतरा बना हुआ है.
कार्रवाई जारी रहेगी
इस मामले में एसपी जितेंद्र शुक्ला का कहना है कि बेवजह घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं और इसके बाद भी अगर लोग टोटल लॉकडाउन के दौरान घूम रहे हैं तो वह अपने और अपने परिवार की जान को जोखिम में डाल रहे हैं. शहर के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है इस सप्ताह से कड़ी कार्रवाई का दौर जारी रहेगा.