ETV Bharat / state

कोरोना के चलते राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में बेड बढ़ाने की तैयारी - beds will increase in rajnandgaon medical college

राजनांदगांव में कोरोना विस्फोट के बाद कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज में 120 बेड बढ़ाने के आदेश दिए हैं. जिससे मरीजों को उचित इलाज मिल सके.

rajnandgaon medical college
राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 5:38 PM IST

राजनांदगांव: जिले में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना 800 से 1000 नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसी स्थिति में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में क्षमता से अधिक मरीज एडमिट हो रहे हैं. कोरोना से संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए अतिरिक्त बेड की आवश्यकता को देखते हुए कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने 120 बेड बढ़ाए जाने को लेकर आदेश दिए हैं.

120 बेड बढ़ाने के आदेश

कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर कलेक्टर कक्ष में आपातकालीन बैठक ली. जिसमें उन्होंने मेडिकल कॉलेज में 120 बेड बढ़ाने के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि वर्तमान में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 240 बेड हैं. एक हफ्ते के भीतर और बेड बढ़ाने के साथ ही जरूरी संसाधन की व्यवस्था करने के लिए कहा. जिसके बाद कोरोना के मरीजों को 360 बेड की सुविधा मिल सकेगी.

रायपुर में कोरोना गाइडलाइन को लेकर प्रशासन सख्त

कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बेड बढ़ाने की सख्त जरूरत है. वर्तमान में जिस तरीके से जिले में संक्रमण फैल रहा है. ऐसी स्थिति में मरीजों को सरकारी उपचार की जरूरत पड़ेगी. उन्होंने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के क्षमता के अनुरूप बेड बढ़ाने को लेकर डीन और मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक से चर्चा कर जल्द से जल्द बेड बढ़ाने जाने सुविधाओं का विस्तार करने के आदेश दिए.

जिले में कोरोना आंकड़ा

जिले में अब तक 22,692 केस आ चुके हैं. इनमें 20,718 मरीजों को इलाज के बाद ठीक किया गया है. अब राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या 2,761 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 222 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है. लेकिन अब तक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद से लगातार तेजी से संक्रमण बढ़ा है. कोरोना वायरस का सेकेंड स्ट्रेन काफी तेजी से फैल रहा है. नगर निगम क्षेत्र में 365 मरीज पॉजिटिव आए हैं. इसके अलावा 782 मरीज अलग-अलग ब्लॉकों से संक्रमित हुए हैं.

राजनांदगांव: जिले में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना 800 से 1000 नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसी स्थिति में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में क्षमता से अधिक मरीज एडमिट हो रहे हैं. कोरोना से संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए अतिरिक्त बेड की आवश्यकता को देखते हुए कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने 120 बेड बढ़ाए जाने को लेकर आदेश दिए हैं.

120 बेड बढ़ाने के आदेश

कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर कलेक्टर कक्ष में आपातकालीन बैठक ली. जिसमें उन्होंने मेडिकल कॉलेज में 120 बेड बढ़ाने के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि वर्तमान में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 240 बेड हैं. एक हफ्ते के भीतर और बेड बढ़ाने के साथ ही जरूरी संसाधन की व्यवस्था करने के लिए कहा. जिसके बाद कोरोना के मरीजों को 360 बेड की सुविधा मिल सकेगी.

रायपुर में कोरोना गाइडलाइन को लेकर प्रशासन सख्त

कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बेड बढ़ाने की सख्त जरूरत है. वर्तमान में जिस तरीके से जिले में संक्रमण फैल रहा है. ऐसी स्थिति में मरीजों को सरकारी उपचार की जरूरत पड़ेगी. उन्होंने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के क्षमता के अनुरूप बेड बढ़ाने को लेकर डीन और मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक से चर्चा कर जल्द से जल्द बेड बढ़ाने जाने सुविधाओं का विस्तार करने के आदेश दिए.

जिले में कोरोना आंकड़ा

जिले में अब तक 22,692 केस आ चुके हैं. इनमें 20,718 मरीजों को इलाज के बाद ठीक किया गया है. अब राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या 2,761 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 222 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है. लेकिन अब तक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद से लगातार तेजी से संक्रमण बढ़ा है. कोरोना वायरस का सेकेंड स्ट्रेन काफी तेजी से फैल रहा है. नगर निगम क्षेत्र में 365 मरीज पॉजिटिव आए हैं. इसके अलावा 782 मरीज अलग-अलग ब्लॉकों से संक्रमित हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.