रायपुर: कोल घोटाले में जेल में बंद निखिल चंद्राकर की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. रायपुर के खमारडीह थाने में निखिल चंद्राकर के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है. दरअसल, निखिल चंद्राकर की गर्लफ्रेंड ने खमारडीह थाने में दुष्कर्म मामले में शिकायत दर्ज कराई है. खमारडीह पुलिस ने निखिल चंद्राकर के खिलाफ धारा 376, 377 के तहत मामला दर्ज किया है.
7 माह पहले की गई थी शिकायत: बताया जा रहा है कि पीड़िता ने निखिल के खिलाफ 7 माह पहले ही शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि ऊंची पहुंच के कारण पुलिस ने मामले को रफा-दफा कर दिया था. इस केस में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के बजाए पुलिस पीड़िता को फंसाने की साजिश कर रही थी. दिल्ली से आए दबाव के बाद रायपुर एसएसपी के निर्देश पर अब पुलिस को इस मामले में एफआईआर दर्ज करना पड़ा. इससे निखिल की परेशानी और भी बढ़ सकती है.
जेल में बंद है निखिल: बता दें कि पिछले कई दिनों से निखिल चंद्राकर कोल घोटाले में वसूली के आरोप में गिरफ्तार हैं. ईडी की ओर से गिरफ्तार किए जाने के बाद पिछले 15 दिनों से निखिल सेंट्रल जेल रायपुर में बंद हैं. इस पूरे मामले में खमारडीह थाना प्रभारी विजय यादव से बातचीत की गई. उन्होंने इस पूरे मामले में कहा कि महिला संबंधित मामला होने के कारण वह ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते हैं.