राजनांदगांव : अंबागढ़ चौकी नगर पंचायत में व्हिप जारी करने के बाद विवादों में आए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नवाज खान को आखिरकार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पद से हटा दिया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आगामी आदेश तक जालबांधा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पदम कोठारी को वर्तमान जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है.
बता दें कि 'अंबागढ़ चौकी नगर पंचायत में व्हिप जारी करने को लेकर के कांग्रेस जिला अध्यक्ष नवाज खान का विधायक छन्नी साहू के साथ विवाद हुआ था. इस विवाद के बाद विधायक छन्नी साहू राजधानी रायपुर पहुंचकर राजीव भवन के सामने धरने पर बैठ गई थी.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मौके पर पहुंचकर 8 दिन के अंदर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था. जिसके दो दिन बाद ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला अध्यक्ष नवाज खान को पद से हटाने के आदेश जारी कर दिया है.
पढ़ें :राजनांदगांव : नक्सलियों ने मचाया उत्पात, 2 हाईवा में लगाई आग
लगातार विवादों में रहे नवाज
नवाज खान लगातार विवादों में रहे. कभी अफसरों के साथ अभद्र भाषा में बात करने को लेकर, तो कभी जिला कांग्रेस कमेटी में अपनी मनमानी करने को लेकर. नवाज खान का विधायक और अधिकारियों से विवाद होता रहा है. लेकिन मुख्यमंत्री के करीबी बताए जाने के कारण उन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.
पढ़ें :EXCLUSIVE: 'बनाऊंगी नया राजनांदगांव, विकास कार्यों की करूंगी समीक्षा'
विधायक छन्नी साहू ने किया था विरोध
इस बीच नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चयन को लेकर की गई गड़बड़ी के मामले सामने आए. जिसके बाद विधायक छन्नी साहू ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. इसके चलते प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला अध्यक्ष नवाज खान को पद से हटा दिया है.