राजनांदगांव: जिले में नगर निगम और खाद्य विभाग के अफसरों ने पेंड्री और रेवाडीह बाईपास स्थित सरकारी शराब दुकान के आस-पास संचालित चखना सेंटर के व्यापारियों पर गंदगी फैलाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की है. निगम ने चखना सेंटर के व्यापारियों को पॉलीथिन का उपयोग बंद करने की हिदायत देते हुए 5 हजार रुपए का अर्थदंड वसूला है.
नगर निगम के अफसरों का कहना है कि ये चखना सेंटरों में लगातार बड़ी मात्रा में अपशिष्ट फैलाने और पॉलिथीन का बड़ी मात्रा में उपयोग कर रहे हैं. इसके चलते आस-पास में गंदगी फैल रही है. कार्रवाई करने पहुंची टीम ने चखना सेंटर के संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे पॉलीथिन का उपयोग बंद कर दें वहीं देर शाम दुकान बंद करने के बाद दुकान के आस-पास की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करें. किसी भी सूरत में दुकान के आस-पास अपशिष्ट पदार्थ न छोड़े ऐसा करने पर नगर निगम द्वारा उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पानी पाउच और नमकीन के खाली पैकेट
नगर निगम और खाद्य विभाग की टीम को चखना सैंटरों के आस-पास बड़ी मात्रा में पानी पाउच और नमकीन के खाली पैकेट मिले हैं. नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक का कहना है कि रेवाडीह व पेंड्री वाइन शॉप के आस-पास व्यापार करने वाले व्यापारी अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ रहे हैं. लगातार वहां पर गंदगी किए जाने की सूचना नगर निगम को मिल रही थी, इस पर नगर निगम आबकारी विभाग और जिला खाद्य और सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने गंदगी फैलाने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई की है.
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
व्यापारी प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग कर रहे थे जो वातावरण को नुकसान पहुंचाता है ठोस अपशिष्ट अधिनियम 2016 और हरित प्राधिकरण के निर्देशों के तहत इन पर कार्रवाई की गई है. शहर के हर ठेले, खोमचे पर लगातार प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग किए जाने को लेकर कार्रवाई की जा रही है. इसे रोकने के लिए नगर निगम ने बार-बार मुनादी भी कराई थी इसके बाद भी शिकायतें मिल रही हैं इसलिए नगर निगम आगे भी इसकी कार्रवाई जारी रखेगा.