राजनांदगांव : नगर निगम ने राजस्व वसूली में सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. नगर निगम के राजस्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहर में तकरीबन 2 हजार से ज्यादा उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने बीते साल का जलकर अब तक नहीं पटाया है. राजस्व विभाग ने इन्हें नोटिस भी जारी कर दिया है. टैक्स नहीं पटाने पर ऐसे उपभोक्ताओं की नल कनेक्शन काटने की तैयारी की जा रही है.
पढ़ें- राजनांदगांव: शासकीय भूमि से हटाया गया अतिक्रमण
जलकर की बकाया राशि तकरीबन 40 से 50 हजार रुपये तक भी है. जलकर नहीं देने वाले उपभोक्ताओं की सूची तैयार की गई है. नगर निगम ने राजस्व विभाग की टीम के माध्यम से उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर 10 दिन का समय दिया है. नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक का कहना है कि जल कर वसूली में कड़ाई बरतना बेहद जरूरी है.