राजनांदगांव: जिले में लगातार ऑनलाइन ठगी करने के मामले सामने आ रहे हैं. खैरागढ़ निवासी इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी से भी कस्टम अधिकारी बनकर ऑनलाइन ठगी किए जाने का मामला सामने आया है. महिला ठग ने व्यापारी से बैंक खाते में 88 हजार 400 रुपए मंगाए. इसके बाद फिर पार्सल भेजने के नाम पर महिला ने व्यापारी को ठग लिया.
पुलिस ने बताया कि शशांक के पास 31 जनवरी 2020 को कॉल आया और बोला गया कि कस्टम ऑफिस नई दिल्ली में विदेश से आपका पार्सल आया है. आपका सामान कस्टम क्लीयरेंस के लिए रुका हुआ है. कस्टम क्लियर करने के लिए बैंक अकाउंट में 15 हजार 500 डालने को कहा गया. व्यापारी ने यूपीआई आईडी से अपने एचडीएफसी बैंक खाते से रकम ट्रांसफर कर दी. कुछ समय बाद सामान का वजन ज्यादा होने के नाम पर फिर व्यापारी से ऑनलाइन पेमेंट मंगाया गया. इस तरह लगातार तीन बार व्यापारी से रुपए मंगाए गए.
लगातार हो रही थी पैसे की डिमांड
लगातार अलग-अलग कारणों से पैसे मांगने पर व्यापारी को इस मामले पर शक हुआ तो उसने खैरागढ़ पुलिस से इस मामले की शिकायत की. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. पुलिस ने साइबर क्राइम पोर्टल पर भी इस मामले की शिकायत दर्ज की है और धोखाधड़ी के मामले पर आईपीसी की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है.