राजनांदगांव: धर्म की नगरी डोंगरगढ़ में नवमीं का दिन धूमधाम से मनाया गया. नवरात्र के अंतिम दिन मां बम्लेश्वरी के दरबार में प्रज्जवलित मनोकामना ज्योति कलश का विसर्जन किया गया. मंदिर परिसर में प्रज्जवलित किए गए मनोकामना ज्योति कलश को महिलाओं ने अपने सिर पर रखकर पूरे विधि विधान के साथ महावीर तालाब में विसर्जन किया. वहीं जिलेभर के दुर्गा पंडालों में नवरात्रि के अंतिम दिन भंडारे का दौर चलता रहा.
दर्शन करने लगा रहा तांता
डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी के दरबार में ज्योति कलश दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. बड़ी संख्या में लोग मंदिर परिसर में पहुंचकर मां के दरबार में लगातार माथा टेकते रहे. वहीं श्रद्धालु देर रात तक विसर्जन यात्रा निकलने का इंतजार करते रहे. वहीं विसर्जन यात्रा के लिए करीब एक घंटे तक ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया.
पढ़ें- SPECIAL: यहां दशहरे पर नहीं दूसरे दिन रावण दहन होता है क्योंकि उससे पहले ये काम जरूरी होता है
मां बम्लेश्वरी के प्रति है गहरी आस्था
हर साल नवरात्र में डोंगरगढ़ में प्रदेश के साथ ही दूसरे राज्यों से भी लोग माता रानी के दर्शन को आते हैं. माना जाता है कि मां बम्लेश्वरी यहां आने वाले सभी भक्तों की मुरादें पूरी करती हैं. मां बम्लेश्वरी के प्रति लोगों में गहरी आस्था है और यही वजह है कि नवरात्र में यहां लाखों की संख्या में भीड़ देखने मिलती है.