ETV Bharat / state

प्रार्थना के दौरान एक-एक कर बेहोश होने लगी छात्राएं, मचा हड़कंप - डौंडी लोहारा ब्लॉक

बालोद जिला के डौंडी लोहारा ब्लॉक स्थित देवरी बंगला मिडिल स्कूल में 14 छात्राएं मंगलवार को प्रार्थना करते समय एक-एक कर बेहोश हो गई. छात्राओं को शिक्षकों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने बच्चों में हिमोग्लोबिन और कमजोरी की समस्या बताई है.

Girls fainted one by one during prayer
प्रार्थना के दौरान बेहोश हुई बच्चियां
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 8:45 AM IST

Updated : Jan 22, 2020, 1:35 PM IST

राजनांदगांव: मातृ शिशु अस्पताल में तकरीबन 14 बच्चियां हिस्टीरिया नाम की बीमारी से एक साथ ग्रसित होकर इलाज के लिए पहुंची. हालांकि परिजन और छात्राओं का बयान कई बातों को जन्म दे रहा है.

प्रार्थना के दौरान एक-एक कर बेहोश होने लगी छात्राएं

दरअसल बालोद जिला के डौंडी लोहारा ब्लॉक स्थित देवरी बंगला मिडिल स्कूल में 14 बच्चियां मंगलवार को प्रार्थना करते समय बेहोश होकर गिर पड़ी. इस घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. शिक्षकों ने बच्चियों को देवरी अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर रूप से बीमार चार छात्राओं को मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव रेफर कर दिया गया. फिलहाल बच्चों की हालत ठीक बताई जा रही है. वहीं देवरी में भर्ती बच्चों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

'शनिवार से बेहोश हो रहे बच्चे'

बच्चियों के साथ अस्पताल पहुंची परिजन सामरी साहू ने बताया कि 'स्कूल में बच्चे शनिवार से बेहोश हो रहे हैं. शनिवार को चार छात्राएं बेहोश हुई थी, वहीं सोमवार को 7 से 8 छात्राएं बेहोश हुईं, जबकि मंगलवार को करीब 14 छात्राएं बेहोश हुईं. वहीं आए दिन हो रही घटना को देखते हुए शिक्षकों के होश उड़ गए. इन बच्चों को करीब 30 मिनट तक होश नहीं आया जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया'.

डॉक्टरों ने बताया हीमोग्लोबिन की कमी
पीड़ित बच्ची की मां प्रीति देवांगन ने बताया कि 'इन बच्चों को यह समस्या स्कूल में ही हो रही है. घर में इस तरह की कोई समस्या नहीं होती. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि 'बच्चों को पहले कभी ऐसी कोई भी समस्या नहीं थी. वहीं डॉक्टरों ने इसे हिमोग्लोबिन (HB) और कमजोरी बताया है.

पढ़े: अंबिकापुर : कचरा प्रबंधन मॉडल का अध्ययन करने पहुंचे 18 ट्रेनी IAS

इलाज में होती रही लापरवाही
बीमार छात्राओं को बच्चा वार्ड में भर्ती कराया गया है. यहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन इसकी जानकारी साइकोलॉजिस्ट को नहीं दी गई. जबकि मामला साइकोलॉजिकल है. हालांकि देर शाम को साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर शरद मनोरे ने बच्चों की जांच की.

राजनांदगांव: मातृ शिशु अस्पताल में तकरीबन 14 बच्चियां हिस्टीरिया नाम की बीमारी से एक साथ ग्रसित होकर इलाज के लिए पहुंची. हालांकि परिजन और छात्राओं का बयान कई बातों को जन्म दे रहा है.

प्रार्थना के दौरान एक-एक कर बेहोश होने लगी छात्राएं

दरअसल बालोद जिला के डौंडी लोहारा ब्लॉक स्थित देवरी बंगला मिडिल स्कूल में 14 बच्चियां मंगलवार को प्रार्थना करते समय बेहोश होकर गिर पड़ी. इस घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. शिक्षकों ने बच्चियों को देवरी अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर रूप से बीमार चार छात्राओं को मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव रेफर कर दिया गया. फिलहाल बच्चों की हालत ठीक बताई जा रही है. वहीं देवरी में भर्ती बच्चों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

'शनिवार से बेहोश हो रहे बच्चे'

बच्चियों के साथ अस्पताल पहुंची परिजन सामरी साहू ने बताया कि 'स्कूल में बच्चे शनिवार से बेहोश हो रहे हैं. शनिवार को चार छात्राएं बेहोश हुई थी, वहीं सोमवार को 7 से 8 छात्राएं बेहोश हुईं, जबकि मंगलवार को करीब 14 छात्राएं बेहोश हुईं. वहीं आए दिन हो रही घटना को देखते हुए शिक्षकों के होश उड़ गए. इन बच्चों को करीब 30 मिनट तक होश नहीं आया जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया'.

डॉक्टरों ने बताया हीमोग्लोबिन की कमी
पीड़ित बच्ची की मां प्रीति देवांगन ने बताया कि 'इन बच्चों को यह समस्या स्कूल में ही हो रही है. घर में इस तरह की कोई समस्या नहीं होती. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि 'बच्चों को पहले कभी ऐसी कोई भी समस्या नहीं थी. वहीं डॉक्टरों ने इसे हिमोग्लोबिन (HB) और कमजोरी बताया है.

पढ़े: अंबिकापुर : कचरा प्रबंधन मॉडल का अध्ययन करने पहुंचे 18 ट्रेनी IAS

इलाज में होती रही लापरवाही
बीमार छात्राओं को बच्चा वार्ड में भर्ती कराया गया है. यहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन इसकी जानकारी साइकोलॉजिस्ट को नहीं दी गई. जबकि मामला साइकोलॉजिकल है. हालांकि देर शाम को साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर शरद मनोरे ने बच्चों की जांच की.

Intro:राजनांदगांव. मातृ शिशु अस्पताल में तकरीबन 14 बच्चे हिस्टीरिया नामक बीमारी से एक साथ ग्रसित होकर इलाज के लिए पहुंचे हालांकि मामले में परिजनों और बच्चों का बयान कई तरीके की बातों को जन्म दे रहा है. बालोद जिले के डौंडी लोहारा ब्लाक के देवरी बंगला मिडिल स्कूल के 14 बच्चे मंगलवार को प्रार्थना करते समय मूर्छित होकर गिर पड़े। इस घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। शिक्षकों ने बच्चों को देवरी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से 4 गंभीर बच्चों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव रेफर किया गया। इन बच्चों की हालत फिलहाल ठीक बताई जा रही है। वहीं देवरी में भर्ती बच्चों को इलाज के बाद छुट्टी भी दे दी गई है।


Body:बच्चों के साथ अस्पताल पहुंची परिजन सामरी साहू ने बताया कि स्कूल में इस तरह बच्चे शनिवार से बेहोश हो रहे हैं। शनिवार को चार बच्चे बेहोश हुए थे, पानी छिड़कने पर उन्हें होश आ गया। इसके बाद सोमवार को 7_8 बच्चे बेहोश हो गए। वहीं मंगलवार को करीब 14 बच्चे बेहोश हुए तो शिक्षकों के होश उड़ गए। इन बच्चों को करीब 30 मिनट तक होश नहीं आया तो अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती बच्चों में चांदनी पिता रमेश साहू (१३), सीमा पिता राकेश देवांगन (१३), ज्योति पिता हुम चरण देवांगन (११) और मानसी पिता रामू ठाकुर (१४) शामिल हैं। ये सभी बच्चियां देवरी से लगे ग्राम पसौद की हैं।

डॉक्टरों ने बताया हीमोग्लोबिन की कमी

पीडि़त बच्ची की मां प्रीति देवांगन ने बताया कि इन बच्चों को यह समस्या स्कूल में ही हो रही है। घर में इस तरह की कोई समस्या नहीं हो रही। पहले भी कभी ऐसी शिकायत नहीं थी। डॉक्टरों ने हिमोग्लोबिन (एचबी) और कमजोरी को कारण बताया है। बच्चे सिर दर्द की बात कहते हैं और बेहोश हो जाते हैं। बेहोशी के हालात में उन्हें कुछ महसूस नहीं होता।

Conclusion:इलाज में होती रही लापरवाही
अस्पताल पहुंचे बच्चों को बच्चा वार्ड भर्ती कराया गया। यहां डाक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन इसकी जानकारी साइकोलॉजिस्ट को नहीं दी गई। जबकि मामला साइकोलॉजिकल है। देर शाम को साइकोलॉजिस्ट डाक्टर शरद मनोरे ने बच्चों की जांच की।


Bite 1 सामरी साहू परिजन
Bite 2 priyanka sahu student
Bite 3 kamni student
Last Updated : Jan 22, 2020, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.