ETV Bharat / state

गैस टैंकर पलटा: पुलिस की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा - टैंकर पलटा

डोंगरगढ़ में प्रोपेन गैस से भरी टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गई. टैंकर पलटने से गैस लीकेज होने लगी. जिसके कारण आस-पास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया, हालांकि पुलिस-प्रशासन की मुस्तैदी से बड़ा हादसा होने से टल गया है.

tanker-filled-with-gas-overturned-
टैंकर पलटा
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 3:42 PM IST

Updated : Feb 2, 2021, 4:59 PM IST

राजनांदगांव: 1 फरवरी को राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया है. एनएच-6 पर इंदामरा फैक्ट्री के पास एक प्रोपेन गैस से भरी टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गई. ड्राइवर जसपाल को झपकी आने से यह हादसा हुआ है. इस हादसे ने प्रशासन की नींद उड़ा दी थी, क्योंकि 16 टन प्रोपेन गैस से भरी टैंकर में लीकेज होने लगी थी. जिससे ब्लॉस्ट का खतरा हो सकता था.

हादसे से कुछ ही दूरी पर पेट्रोल पंप, इंदामरा फैक्ट्री, ढाबा और बस्ती है. हालांकि, टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक दाउलरी श्रवण ने तत्काल अपनी टीम को निर्देशित कर मौके पर जाने को कहा.

घंटों प्रभावित रहा यातायात

पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. टैंकर में 16 टन गैस भरी थी, इसलिए धीरे-धीरे सुबह से रात तक यह गैस लीक होती रही. रेस्क्यू के दौरान सुबह से शाम तक दोनों और सड़क जाम रही. यातायात प्रभावित हुआ. देर शाम को टैंकर को तीन क्रेन और जेसीबी की मदद से एक तरफ किया गया और एक तरफ से यातायात बहाल किया गया. इसके बाद देर रात तक टैंकर की गैस को राजनांदगांव की दो टैंकरों में पलटी किया गया.

पढ़ें- राजनांदगांव: गैस टैंकर पलटने से इलाके में अफरातफरी

जान-माल का नहीं हुआ नुकसान
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाहन गैल इंडिया लिमिटेड राघवगढ़ जिला गुना मध्यप्रदेश से प्रोपेन गैस भरकर निक्को लिमिटेड सिलतरा रायपुर जा रही थी. इस दौरान सुबह 7 बजे कलकत्ता ढाबा के पास चालक जसपाल को झपकी आ गई. जिसके चलते टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी और जवानों की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टल गई.

राजनांदगांव: 1 फरवरी को राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया है. एनएच-6 पर इंदामरा फैक्ट्री के पास एक प्रोपेन गैस से भरी टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गई. ड्राइवर जसपाल को झपकी आने से यह हादसा हुआ है. इस हादसे ने प्रशासन की नींद उड़ा दी थी, क्योंकि 16 टन प्रोपेन गैस से भरी टैंकर में लीकेज होने लगी थी. जिससे ब्लॉस्ट का खतरा हो सकता था.

हादसे से कुछ ही दूरी पर पेट्रोल पंप, इंदामरा फैक्ट्री, ढाबा और बस्ती है. हालांकि, टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक दाउलरी श्रवण ने तत्काल अपनी टीम को निर्देशित कर मौके पर जाने को कहा.

घंटों प्रभावित रहा यातायात

पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. टैंकर में 16 टन गैस भरी थी, इसलिए धीरे-धीरे सुबह से रात तक यह गैस लीक होती रही. रेस्क्यू के दौरान सुबह से शाम तक दोनों और सड़क जाम रही. यातायात प्रभावित हुआ. देर शाम को टैंकर को तीन क्रेन और जेसीबी की मदद से एक तरफ किया गया और एक तरफ से यातायात बहाल किया गया. इसके बाद देर रात तक टैंकर की गैस को राजनांदगांव की दो टैंकरों में पलटी किया गया.

पढ़ें- राजनांदगांव: गैस टैंकर पलटने से इलाके में अफरातफरी

जान-माल का नहीं हुआ नुकसान
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाहन गैल इंडिया लिमिटेड राघवगढ़ जिला गुना मध्यप्रदेश से प्रोपेन गैस भरकर निक्को लिमिटेड सिलतरा रायपुर जा रही थी. इस दौरान सुबह 7 बजे कलकत्ता ढाबा के पास चालक जसपाल को झपकी आ गई. जिसके चलते टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी और जवानों की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टल गई.

Last Updated : Feb 2, 2021, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.