ETV Bharat / state

मदनवाड़ा एनकाउंटर: जवानों की मुस्तैदी के आगे पस्त हुए नक्सली मैदान छोड़कर भागे

राजनांदगांव के मदनवाड़ा एनकाउंटर में मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए हैं. इस मुठभेड़ में 2 महिला नक्सली समेत 4 नक्सली ढेर हो गए हैं. पुलिस जवानों ने तकरीबन 15 लाख के इनामी नक्सलियों को ढेर किया है.

full-story-of-madanwara-encounter
मदनवाड़ा एनकाउंटर की पूरी कहानी
author img

By

Published : May 10, 2020, 2:21 AM IST

Updated : May 10, 2020, 7:20 PM IST

राजनांदगांव: लॉकडाउन के हालात में लगातार ड्यूटी करने के बाद भी पुलिस के जवान नक्सल मोर्चे पर नक्सलियों को कड़ी चुनौती दे रहे हैं. शुक्रवार की देर रात मानपुर के जंगल में सर्चिंग के लिए निकली पुलिस टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए. वहीं 2 महिला नक्सली समेत 4 नक्सली ढेर हो गए.

मदनवाड़ा एनकाउंटर की पूरी कहानी

इस मुठभेड़ में पुलिस ने तकरीबन 15 लाख के इनामी नक्सलियों को ढेर किया है. इनमें उत्तरकाय डिवीजन के नक्सली अशोक कुमार पर राज्य सरकार ने 8 लाख का इनाम घोषित किया था. कांकेर एरिया कमेटी के सदस्य कृष्णा नरेटी पर 5 लाख का इनाम घोषित था. वहीं कविता सलामे मोहला औंधी नक्सल संगठन की सदस्य पर 1 लाख का इनाम घोषित था.

मदनवाड़ा एनकाउंटरः 4 नक्सली ढेर, लड़ते-लड़ते शहीद हुए टीआई श्याम किशोर शर्मा

20 मिनट लंबी चली मुठभेड़

मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों की तकरीबन एक दर्जन लोगों की टुकड़ी मौके पर मौजूद थी. इस बीच पुलिस की सर्चिंग पार्टी ने परदौनी गांव को तीन ओर से घेर लिया और फिर मदनवाड़ा थाना प्रभारी शहीद श्याम किशोर शर्मा ने सीधे नक्सलियों से मुकाबला किया. ये मुठभेड़ करीब 20 मिनट लंबी चली और दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही. इसी दौरान थाना प्रभारी को भी 2 गोलियां लगीं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

मदनवाड़ा एनकाउंटर: राज्यपाल, सीएम समेत कई नेताओं ने दी शहीद को श्रद्धांजलि

भागने की कोशिश हुई नाकाम

इस नक्सली मुठभेड़ में तकरीबन 10 की संख्या में 2 की टुकड़ी में नक्सली पुलिस सर्चिंग पार्टी का सामना कर रहे थे. शहीद शर्मा ने अपनी बहादुरी से नक्सलियों को बैकफुट पर जाने पर मजबूर कर दिया था. ताबड़तोड़ गोलीबारी के बीच नक्सलियों को मौके से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा, लेकिन उन्होंने दो नक्सलियों को मार गिराया. 2 नक्सलियों के मारे जाने के बाद जैसे ही नक्सली भागने की फिराक में गांव के दूसरे छोर का सहारा लेते पुलिस की दूसरी टुकड़ी ने भी दो और नक्सलियों को मार गिराया. इसी तरह कुल 4 नक्सलियों को ढेर किया .

बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद

इस मुठभेड़ में पुलिस ने भारी मात्रा में नक्सलियों के रसद और दैनिक उपयोग की चीजें बरामद की है. वही मुठभेड़ के बाद मारे गए नक्सलियों के हथियार भी बरामद हुए हैं.

राजनांदगांव: लॉकडाउन के हालात में लगातार ड्यूटी करने के बाद भी पुलिस के जवान नक्सल मोर्चे पर नक्सलियों को कड़ी चुनौती दे रहे हैं. शुक्रवार की देर रात मानपुर के जंगल में सर्चिंग के लिए निकली पुलिस टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए. वहीं 2 महिला नक्सली समेत 4 नक्सली ढेर हो गए.

मदनवाड़ा एनकाउंटर की पूरी कहानी

इस मुठभेड़ में पुलिस ने तकरीबन 15 लाख के इनामी नक्सलियों को ढेर किया है. इनमें उत्तरकाय डिवीजन के नक्सली अशोक कुमार पर राज्य सरकार ने 8 लाख का इनाम घोषित किया था. कांकेर एरिया कमेटी के सदस्य कृष्णा नरेटी पर 5 लाख का इनाम घोषित था. वहीं कविता सलामे मोहला औंधी नक्सल संगठन की सदस्य पर 1 लाख का इनाम घोषित था.

मदनवाड़ा एनकाउंटरः 4 नक्सली ढेर, लड़ते-लड़ते शहीद हुए टीआई श्याम किशोर शर्मा

20 मिनट लंबी चली मुठभेड़

मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों की तकरीबन एक दर्जन लोगों की टुकड़ी मौके पर मौजूद थी. इस बीच पुलिस की सर्चिंग पार्टी ने परदौनी गांव को तीन ओर से घेर लिया और फिर मदनवाड़ा थाना प्रभारी शहीद श्याम किशोर शर्मा ने सीधे नक्सलियों से मुकाबला किया. ये मुठभेड़ करीब 20 मिनट लंबी चली और दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही. इसी दौरान थाना प्रभारी को भी 2 गोलियां लगीं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

मदनवाड़ा एनकाउंटर: राज्यपाल, सीएम समेत कई नेताओं ने दी शहीद को श्रद्धांजलि

भागने की कोशिश हुई नाकाम

इस नक्सली मुठभेड़ में तकरीबन 10 की संख्या में 2 की टुकड़ी में नक्सली पुलिस सर्चिंग पार्टी का सामना कर रहे थे. शहीद शर्मा ने अपनी बहादुरी से नक्सलियों को बैकफुट पर जाने पर मजबूर कर दिया था. ताबड़तोड़ गोलीबारी के बीच नक्सलियों को मौके से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा, लेकिन उन्होंने दो नक्सलियों को मार गिराया. 2 नक्सलियों के मारे जाने के बाद जैसे ही नक्सली भागने की फिराक में गांव के दूसरे छोर का सहारा लेते पुलिस की दूसरी टुकड़ी ने भी दो और नक्सलियों को मार गिराया. इसी तरह कुल 4 नक्सलियों को ढेर किया .

बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद

इस मुठभेड़ में पुलिस ने भारी मात्रा में नक्सलियों के रसद और दैनिक उपयोग की चीजें बरामद की है. वही मुठभेड़ के बाद मारे गए नक्सलियों के हथियार भी बरामद हुए हैं.

Last Updated : May 10, 2020, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.