राजनांदगांव : महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा, बारी में जनपद स्तर पर बड़ा भ्रष्टाचार सामने आया है.डोंगरगढ़ ब्लॉक में जनपदों के माध्यम से प्रोजेक्टर की खरीदी की गई है. जबकि जिला पंचायत ने किसी भी प्रकार के प्रोजेक्टर की खरीदी की नही स्वीकृति थी. बावजूद इसके ग्राम पंचायतों ने जनपद के माध्यम से खरीदी कर ली.15 हजार के प्रोजेक्टर को 50 से 60 हजार रुपए में खरीदा जा गया है .
सवालों से बच रहे अधिकारी
जनपद पंचायत के अधिकारी यह बताने को तैयार नहीं है कि अब तक के कितने प्रोजेक्टर खरीदे गए हैं और इनकी खरीदी को लेकर के क्या नियम शर्ते तय की गई थी इसके चलते पूरा मामला संदेहास्पद हो गया है
पढे़ - 40 लाख की लागत से बना था बंदर नसबंदी सेंटर, ढाई साल में एक ऑपेरशन
अधिकारी के खिलाफ होगी कार्रवाई : कलेक्टर
मामले में कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया है प्रोजेक्टर की खरीदी किस लिए की गई है. भंडार क्रय नियम का पालन किया गया या नहीं किन परिस्थितियों में इसकी खरीदी हुई है इन सब मामले को लेकर जांच की जाएगी और संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है