दुर्ग: मोदी सरकार में आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू रविवार को दुर्ग के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने साहू समाज के सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत की और दावा किया की छत्तीसगढ़ में मोदी सरकार के सभी वादे पूरे हो रहे हैं. इस दौरान तोखन साहू ने धान खरीदी पर बयान देते हुए कहा कि राज्य में 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी की जा रही है. धान तिहार की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.
छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी हो रही पूरी: तोखन साहू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी पूरी हो रही है. साय सरकार लगातार किए हुए वादे को पूरा करने का काम कर रही है. हमारी सरकार हर मोर्चे पर तेजी से काम कर रही है. तोखन साहू ने कहा कि मोदी सरकार और सीएम विष्णुदेव साय की सरकार में मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम किया जा रहा है. कई वादों को हमने पूरा कर दिया. जो वादे हमने किए हैं और जो पूरे नहीं हो पाया है उसे भी पूरा कर रहे हैं. हम लगातार विकास की ओर आगे बढ़ रहे हैं
तोखन साहू का भूपेश बघेल पर सीधा हमला: तोखन साहू ने भूपेश बघेल के गढ़ में घुसकर पूर्व सीएम पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि "भूपेश बघेल ये बताए उनके कार्यकाल में कई घोटाले हुए. उनके सरकार में लगातार घोटाले हुए. शराब घोटाला, कोल घोटाला, रेत घोटाला और कई तरह के घोटाले हुए. अपने गिरेबान में झांककर देखे भूपेश बघेल. छत्तीसगढ़िया संस्कृति के बहाने छत्तीसगढ़ को लूटने का काम भूपेश बघेल ने किया है."
झारखंड में बीजेपी सरकार बनने का दावा: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर तोखन साहू ने दावा किया कि झारखंड में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने राज्य में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने का दावा किया. तोखन साहू ने जेएमएम पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने जेएमएम पर आरोप लगाया कि 5 साल के झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार ने झारखंड के लोगों को ठगने का काम किया है. बीते 5 सालों में कोई भी विकास नहीं हुआ है. झारखंड मुक्ति मोर्चा झूठे वादे करके सत्ता में आई थी.
झारखंड में बीजेपी की सरकार बनेगी. हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी इस पर कोई संशय नहीं.मोदी जी की सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास के साथ काम कर ही है. यह हमारा नारा नहीं है. मोदी जी की सरकार सबके लिए योजनाएं बनाती है: तोखन साहू, केंद्रीय राज्य मंत्री
छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य झारखंड में 20 नवंबर को वोटिंग है. इस दिन दूसरे चरण का मतदान है. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को हुआ है. 20 नवंबर को कुल 38 सीटों पर वोटिंग होगी. दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. चुनाव आयोग की तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.