राजनांदगांव: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शनिवार को कोरोनावायरस की वैक्सीन कोविशील्ड की पहली डोज दी जाएगी. शनिवार सुबह 9 बजे से जिले के 4 स्थानों में कोरोनावायरस की वैक्सीन लगेगी. कलेक्टर टीके वर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले फ्रंटलाइन में काम करने वाले कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी. इसके 28 दिनों के बाद उन्हें वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जाएगा.
कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कलेक्टर टीके वर्मा ने बताया कि जिले में डोंगरगढ़, पेंड्री, बसंतपुर और सोमनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोनावायरस की वैक्सीन लगाई जाएगी. 25 से 30 के स्लॉट में यह वैक्सीन सौ लोगों को लगाई जाएगी. कोरोनावायरस के टीकाकरण अभियान को लेकर स्वास्थ विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. स्वास्थ्य विभाग से मिल रही जानकारी के अनुसार जिले में 14 हजार 500 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. स्वास्थ्यकर्मियों को 8 हजार 5 सौ 90 वैक्सीन लगेगी.
पद्मश्री पुखराज बाफना ने दी सहमति
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पद्मश्री डॉ पुखराज बाफना और डॉक्टर उत्तम कोठारी ने अपनी सहमति दे दी है. टीकाकरण अभियान के शुरुआत में ही दोनों डॉक्टरों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जाएगा. इसके ठीक 28 दिन बाद उन्हें वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जाना है. कोरोनावायरस वैक्सीन के टीकाकरण के लिए दोनों ही चिकित्सकों ने अपनी सहमति दे दी है.
पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन की पहली लिस्ट में डॉ राजेंद्र परगनिहा का भी नाम
ऐसी है टीकाकरण की तैयारी
- 54 गोल्ड चेन पॉइंट बनाए गए
- 64 टीकाकरण साइट
- 2 कमरों में होगा टीकाकरण
- 5 लोगों का स्टाफ टीकाकरण करेगा
- कुल 7 लोगों का स्टाफ टीकाकरण के लिए लगाया गया
- वैक्सीन में 5 ml डोज दी जाएगी
- 15 दिनों के भीतर स्वास्थ्य कर्मचारियों को लग जाएगा कोरोना का टीका
- 1354 निजी चिकित्सा क्षेत्र में काम करने वाले भी होंगे लाभान्वित
- 1 दिन के गैप में होगा टीकाकरण
- सीरम इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड की वैक्सीन कोविशील्ड का लगाया जा रहा टीका
- स्वास्थ विभाग को 8590 वैक्सीन की खेप
- जिले में 14500 लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट
पढ़ें: ईटीवी भारत पर राम प्रसाद, जिन्हें लगेगा कोरोना का पहला टीका
सुबह से शाम तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा
जिन लोगों को शनिवरा को वैक्सीन लगेगी. उन्हें सुबह से शाम तक चिकित्सकों की निगरानी में रहना होगा. स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन के रिएक्शन पर नजर रखने के लिए डॉक्टरों की विशेष टीम तैयार की है. सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी ने बताया कि शुरुआती दौर में 100 लोगों को कोरोनावायरस की वैक्सीन लगने के बाद उन्हें सुबह से शाम तक विशेष चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाएगा. अगर किसी तरीके का कोई भी कॉम्प्लिकेशन दिखाई देता है तो उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
इन्हें नहीं लगेगी वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित होकर ठीक हुए लोगों को वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी. इसके अलावा जिन लोगों में कोरोनावायरस के लक्षण देखे जा रहे हैं. उन्हें भी यह वैक्सीन नहीं लगेगी. चिकित्सकों के अनुसार गर्भवती महिला और पॉजिटिव आने वाले लोगों को भी कोरोनावायरस की वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी.
जिले में पूरी तैयारी
इस मामले में कलेक्टर टीके वर्मा का कहना है कि जिले में 4 स्थानों पर टीकाकरण अभियान की शुरुआत को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि सोमवार बुधवार गुरुवार और शनिवार को टीकाकरण अभियान जारी रहेगा. शेष दिनों में स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण के प्रभाव को लेकर लगातार मरीजों से संपर्क में रहेगा.