ETV Bharat / state

प्याज के भाव बढ़ने से बिफरी कांग्रेस, मोदी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन - राजनांदगांव महिला कांग्रेस का प्रदर्शन

राजनांदगांव में प्याज के बढ़ते दाम के विरोध में शहर महिला कांग्रेस की सदस्यों ने जमकर प्रदर्शन किया. महिलाओं ने प्याज की माला पहनकर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

Congress protests against rising prices of onions in rajnandgaon
कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 7:44 AM IST

राजनांदगांव: बाजार में लगातार प्याज के दाम बढ़ने से महिलाओं की रसोई का बजट बिगड़ गया है. शहर कांग्रेस कमेटी ने इसे लेकर के जयस्तंभ चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने प्याज के बढ़ते दामों के लिए केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. शहर महिला कांग्रेस की सदस्यों ने गले में प्याज की माला पहनकर विरोध जताया.

कांग्रेस का प्रदर्शन

पढ़ें-मरवाही का महासमर: CM भूपेश का आज मरवाही दौरा, डोंगरिया, कोड़गार और जोगीसार में करेंगे प्रचार

लगातार बाजार में प्याज के दामों में उछाल देखने को मिल रहा है. तकरीबन 80 रुपये किलो तक खुले बाजार में प्याज की कीमत पहुंच चुकी है. लगातार प्याज की कीमतें बढ़ने से महिलाओं के बजट पर इसका साफ असर दिख रहा है. बुधवार को शहर महिला कांग्रेस ने खुलकर इसका विरोध किया है. शहर महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों और सदस्यों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जयस्तंभ चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया. शहर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रोशनी सिन्हा का कहना है कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार आम आदमी को राहत देने की दिशा में कदम नहीं उठा पा रही है. लगातार प्याज और सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं. इससे महिलाओं की रसोई का बजट बिगड़ गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी की सरकार जब 1 दिन में नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसले ले सकती है, तो क्या प्याज के दाम कम नहीं कर सकती.

राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

शहर महिला कांग्रेस की महिलाओं ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. इस प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है. प्याज के दाम कम नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

राजनांदगांव: बाजार में लगातार प्याज के दाम बढ़ने से महिलाओं की रसोई का बजट बिगड़ गया है. शहर कांग्रेस कमेटी ने इसे लेकर के जयस्तंभ चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने प्याज के बढ़ते दामों के लिए केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. शहर महिला कांग्रेस की सदस्यों ने गले में प्याज की माला पहनकर विरोध जताया.

कांग्रेस का प्रदर्शन

पढ़ें-मरवाही का महासमर: CM भूपेश का आज मरवाही दौरा, डोंगरिया, कोड़गार और जोगीसार में करेंगे प्रचार

लगातार बाजार में प्याज के दामों में उछाल देखने को मिल रहा है. तकरीबन 80 रुपये किलो तक खुले बाजार में प्याज की कीमत पहुंच चुकी है. लगातार प्याज की कीमतें बढ़ने से महिलाओं के बजट पर इसका साफ असर दिख रहा है. बुधवार को शहर महिला कांग्रेस ने खुलकर इसका विरोध किया है. शहर महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों और सदस्यों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जयस्तंभ चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया. शहर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रोशनी सिन्हा का कहना है कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार आम आदमी को राहत देने की दिशा में कदम नहीं उठा पा रही है. लगातार प्याज और सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं. इससे महिलाओं की रसोई का बजट बिगड़ गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी की सरकार जब 1 दिन में नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसले ले सकती है, तो क्या प्याज के दाम कम नहीं कर सकती.

राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

शहर महिला कांग्रेस की महिलाओं ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. इस प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है. प्याज के दाम कम नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.