ETV Bharat / state

राजनांदगांव में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान, नहीं दिखा पहले जैसा उत्साह

Congress MLA Honor ceremony छत्तीसगढ़ में भले ही कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन वो फिर भी मैदान में डट कर खड़ी है. शुक्रवार को राजनांदगांव में जीते हुए विधायकों का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान विधायकों ने विपक्ष में रहकर जनता के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने की बात कही है. Rajnandgaon News

Congress MLA Honor ceremony organized in Rajnandgaon
राजनांदगांव में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों का किया गया सम्मान
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 15, 2023, 10:19 PM IST

नवनिर्वाचित विधायकों का किया गया सम्मान

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में हार के बावजूद कांग्रेस मैदान में डटी हुई है. कांग्रेस ने शुक्रवार को विधायकों के सम्मान में जिले में सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस दौरान विधायकों ने विपक्ष में रहकर जनता के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने की बात कही है. राजनांदगांव जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों के सम्मान में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजिन किया गया. इस समारोह में जिले के तीन विधायक सहित खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक भी शामिल हुईं. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल रहे.

नवनिर्वाचित विधायकों का किया गया सम्मान: दरअसल, राजनांदगांव जिले की चार विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने डोंगरगढ़, डोंगरगांव और खुज्जी विधानसभा में एक बार फिर जीत हासिल की है. वहीं, अभिवाजित राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विधानसभा और मोहला मानपुर विधानसभा में भी कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस के इन नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान में शहर के जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से राजनांदगांव शहर के सतनाम भवन में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सभी नवनिर्वाचित विधायकों का कांग्रेसी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सम्मान किया.

जीत के बाद भी नहीं खास उत्साह: इस मौके पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि, "नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है." वहीं, नवनिर्वाचित विधायक दलेश्वर साहू ने कहा कि, "कार्यकर्ताओं के बदौलत ही हम चुनाव जीते हैं. जीत का उत्साह है लेकिन जो उत्साह होना चाहिए था वह नहीं है. क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बन पाई. विपक्ष में रहते हुए हम जनता के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे."

बता दें कि कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह में शामिल हुए डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, खुज्जी विधायक भोलाराम साहू, डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. इस अवसर पर नवनिर्वाचित विधायकों का फूलों के गुलदस्ता और माला पहनाकर स्वागत किया गया.

छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट लाने की तैयारी में साय सरकार, डिप्टी सीएम ने बताया नए मंत्रियों का शपथग्रहण कब
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लिया स्वास्थ्य विभाग की बैठक, संचालित योजनाओं की ले रहे जानकारी
प्रधानमंत्री आवास योजना का लेना चाहते हैं लाभ, एक क्लिक में मिलेगी पूरी जानकारी

नवनिर्वाचित विधायकों का किया गया सम्मान

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में हार के बावजूद कांग्रेस मैदान में डटी हुई है. कांग्रेस ने शुक्रवार को विधायकों के सम्मान में जिले में सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस दौरान विधायकों ने विपक्ष में रहकर जनता के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने की बात कही है. राजनांदगांव जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों के सम्मान में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजिन किया गया. इस समारोह में जिले के तीन विधायक सहित खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक भी शामिल हुईं. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल रहे.

नवनिर्वाचित विधायकों का किया गया सम्मान: दरअसल, राजनांदगांव जिले की चार विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने डोंगरगढ़, डोंगरगांव और खुज्जी विधानसभा में एक बार फिर जीत हासिल की है. वहीं, अभिवाजित राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विधानसभा और मोहला मानपुर विधानसभा में भी कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस के इन नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान में शहर के जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से राजनांदगांव शहर के सतनाम भवन में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सभी नवनिर्वाचित विधायकों का कांग्रेसी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सम्मान किया.

जीत के बाद भी नहीं खास उत्साह: इस मौके पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि, "नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है." वहीं, नवनिर्वाचित विधायक दलेश्वर साहू ने कहा कि, "कार्यकर्ताओं के बदौलत ही हम चुनाव जीते हैं. जीत का उत्साह है लेकिन जो उत्साह होना चाहिए था वह नहीं है. क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बन पाई. विपक्ष में रहते हुए हम जनता के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे."

बता दें कि कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह में शामिल हुए डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, खुज्जी विधायक भोलाराम साहू, डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. इस अवसर पर नवनिर्वाचित विधायकों का फूलों के गुलदस्ता और माला पहनाकर स्वागत किया गया.

छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट लाने की तैयारी में साय सरकार, डिप्टी सीएम ने बताया नए मंत्रियों का शपथग्रहण कब
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लिया स्वास्थ्य विभाग की बैठक, संचालित योजनाओं की ले रहे जानकारी
प्रधानमंत्री आवास योजना का लेना चाहते हैं लाभ, एक क्लिक में मिलेगी पूरी जानकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.