ETV Bharat / state

सीएम भूपेश ने की गंडई को तहसील बनाने की घोषणा, लोगों में उत्साह - बिछिया मध्यप्रदेश से विधायक नारायण पट्टा

सीएम भूपेश बघेल आदिवासी समाज के महापूजा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने मंच से गंडई को तहसील बनाने की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम रमन सिंह पर जमकर निशाना साधा.

सीएम भूपेश ने की गंडई को तहसील बनाने की घोषणा
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 9:37 PM IST

Updated : Sep 22, 2019, 10:10 PM IST

राजनांदगांव: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गंडई को तहसील का दर्जा देने की वर्षों पुरानी मांग को रविवार को पूरा कर दिया. उन्होंने सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान मंच से इसकी घोषणा की. इस घोषणा के बाद से गंडई निवासियों में उत्साह का माहौल है.

सीएम भूपेश ने की गंडई को तहसील बनाने की घोषणा

बता दें कि सीएम भूपेश बघेल आदिवासी समाज के महापूजा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने पूर्व सीएम रमन सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'रमन सिंह 15 साल तक सीएम रहे, लेकिन उन्होंने गंडई को तहसील का दर्जा नहीं दिया, लेकिन आज कांग्रेस की सरकार इस मंच से घोषणा करती है की गंडई को पूर्ण तहसील बनाया जाएगा'. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में नए राशन कार्ड बनाकर हर आम आदमी को राशन दिए जाने के लिए शुरुआत कर दी गई है.

पढ़ें : आजादी के 72 साल बाद भी विकास की राह में कोसों दूर है बालोद जिले का ये गांव

6 प्रदेश के सामाजिक लोग हुए शामिल
इस दौरान गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति और छत्तीसगढ़ गोंडवाना संघ द्वारा आयोजित चिल्हिडार पूजा और जौतिया महाव्रत कार्यक्रम में 6 प्रदेश के सामाजिक लोग पहुंचे थे, जहां कार्यक्रम के दौरान गुरुदेव दुर्गेभगत जगत और माता दुर्गेदुलेश्वरी की पूजा-अर्चना की गई.

मध्यप्रदेश से विधायक नारायण पट्टा पहुंचे
इस दौरान सीएम भूपेश बघेल, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, प्रेमसाय सिंह टेकाम, बिछिया मध्यप्रदेश से विधायक नारायण पट्टा, शहपुरा से विधायक भूपेंद्र मरावी, पूर्व मंडी अध्यक्ष और केंद्रीय गोंड़वाना गोंड़ महासभा के अध्यक्ष लाल टारकेश्वर शाह खुशरो, नीता खुशरो मौजूद रहे.

Intro:राजनांदगांव प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गंडई को तहसील का दर्जा दिए जाने की सालों पुरानी मांग को आज पूरा कर दिया है उन्होंने सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान मंच से इसकी घोषणा भी कर दी है इस घोषणा के बाद से गंडई निवासियों में हर्ष का माहौल है.


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज आदिवासी समाज के महापूजा कार्यक्रम में शामिल हुए यहां उन्होंने समाज के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को बताया और इसके साथ ही सालों पुरानी मांग को मंच से पूरा करने की घोषणा भी कर दी. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि 15 साल राजनांदगांव जिले के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने गंडई को तहसील का दर्जा नहीं दिया लेकिन आज कांग्रेस की सरकार इस मंच से घोषणा करती है की गंडई को पूर्ण तहसील बनाया जाएगा.

Body:गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति व छत्तीसगढ़ गोंडवाना संघ द्वारा आयोजित चिल्हिडार पूजा में एवं जौतिया महाव्रत के कार्यक्रम में 6 प्रदेश के सामाजिक लोगों का आगमन हुआ। उपरोक्त कार्यक्रम में गुरूदेव दुर्गेभगत जगत एवं माता दुर्गेदुलेश्वरी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। आयोजन के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विशिष्ट अतिथि वन मंत्री मोहम्मद अकबर, शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम, बिछिया मध्यप्रदेश से विधायक नारायण पट्टा, शहपुरा से विधायक भूपेंद्र मेरावी, अध्यक्षता पूर्व मंडी अध्यक्ष व केंद्रीय गोंड़वाना गोंड़ महासभा अध्यक्ष लाल टारकेश्वर शाह खुशरो, नीता खुशरो रहे। कार्यक्रम की तैयारी 1 माह से चल रही थी। 7 कर्मादल द्वारा सीएम का ऐतिहासिक स्वागत किया गया।

Conclusion:सरकार कर रही आम आदमी के लिए काम

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि सरकार आम आदमी के लिए काम कर रही है राज्य में नए राशन कार्ड बनाकर हर आम आदमी को राशन दिए जाने के लिए शुरुआत कर दी गई है इससे राज्य के लाखों परिवारों को लाभ होगा। सीएम द्वारा गंडई को तहसील बनाने के लिए मंच से घोषणा करने पर लोगों ने जमकर तालियां बजाई और सीएम के इस फैसले का स्वागत भी किया।

बाइट भूपेश बघेल मुख्यमंत्री
Last Updated : Sep 22, 2019, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.