ETV Bharat / state

सीएम बघेल का पीएम मोदी पर तंज, बोले- 'साध्वी को मोदी जी ने माफ कर दिया'

author img

By

Published : Nov 21, 2019, 8:43 PM IST

Updated : Nov 21, 2019, 9:11 PM IST

सीएम बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना. सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने साध्वी को कभी माफ न करने की बात कही थी, लेकिन अब समिति में लेकर उन्हें माफ कर दिया गया है.

सीएम बघेल का पीएम मोदी पर तंज

राजनांदगांव: मध्य प्रदेश के भोपाल से बीजेपी के सांसद साध्वी प्रज्ञा को रक्षा मंत्रालय की 21 सदस्यीय संसदीय सलाहकार समिति में शामिल कर लिया गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस समिति की अध्यक्षता करेंगे. साध्वी को संसदीय सलाहकार समिति में शामिल करने की खबर के बाद देश में नया विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस इसे देश का अपमान बता रही है.

सीएम बघेल का पीएम मोदी पर तंज

इधर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भी प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि, जो कभी साध्वी को दिल से माफ नहीं करने की बात कहते थे, वे आज मालेगांव ब्लास्ट मामले में अभियुक्त साध्वी को माफ कर दिए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी को भी आड़े हाथो लेते हुए कहा कि, बीजेपी हमेशा से गोडसे के सिद्धांत को मानती रही है. आज बीजेपी के काम करने के तरीके ने इसे साबित भी कर दिया है.

हर भारतीय का अपमान
मामले में कांग्रेस ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, 'आतंक की अभियुक्त और गोडसे की कट्टर समर्थक प्रज्ञा ठाकुर को बीजपी ने रक्षा मामलों पर संसदीय समिति के सदस्य के तौर पर नामित किया है. यह कदम हमारे देश के सुरक्षा बलों, माननीय सांसदों और हर भारतीय का अपमान है.'

वीर जवानों का अपमान
कांग्रेस ने एक और ट्विटर करते हुए लिखा, 'आखिरकार मोदी जी ने प्रज्ञा ठाकुर को दिल से माफ कर ही दिया! आतंकवादी हमले की अभियुक्त को रक्षा मंत्रालय की समिति में जगह देना उन वीर जवानों का अपमान है, जो आतंकवादियों से देश को महफूज रखते हैं.'

जमानत पर हैं प्रज्ञा सिंह ठाकुर
दरअसल, प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने महात्मा गांधी की हत्या के दोषी नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इस बयान के लिए वो उन्हें कभी दिल से माफ नहीं कर पाएंगे. साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर 2008 के मालेगांव ब्लास्ट मामले में अभियुक्त हैं और फिलहाल स्वास्थ्य कारणों से जमानत पर हैं.

राजनांदगांव: मध्य प्रदेश के भोपाल से बीजेपी के सांसद साध्वी प्रज्ञा को रक्षा मंत्रालय की 21 सदस्यीय संसदीय सलाहकार समिति में शामिल कर लिया गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस समिति की अध्यक्षता करेंगे. साध्वी को संसदीय सलाहकार समिति में शामिल करने की खबर के बाद देश में नया विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस इसे देश का अपमान बता रही है.

सीएम बघेल का पीएम मोदी पर तंज

इधर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भी प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि, जो कभी साध्वी को दिल से माफ नहीं करने की बात कहते थे, वे आज मालेगांव ब्लास्ट मामले में अभियुक्त साध्वी को माफ कर दिए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी को भी आड़े हाथो लेते हुए कहा कि, बीजेपी हमेशा से गोडसे के सिद्धांत को मानती रही है. आज बीजेपी के काम करने के तरीके ने इसे साबित भी कर दिया है.

हर भारतीय का अपमान
मामले में कांग्रेस ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, 'आतंक की अभियुक्त और गोडसे की कट्टर समर्थक प्रज्ञा ठाकुर को बीजपी ने रक्षा मामलों पर संसदीय समिति के सदस्य के तौर पर नामित किया है. यह कदम हमारे देश के सुरक्षा बलों, माननीय सांसदों और हर भारतीय का अपमान है.'

वीर जवानों का अपमान
कांग्रेस ने एक और ट्विटर करते हुए लिखा, 'आखिरकार मोदी जी ने प्रज्ञा ठाकुर को दिल से माफ कर ही दिया! आतंकवादी हमले की अभियुक्त को रक्षा मंत्रालय की समिति में जगह देना उन वीर जवानों का अपमान है, जो आतंकवादियों से देश को महफूज रखते हैं.'

जमानत पर हैं प्रज्ञा सिंह ठाकुर
दरअसल, प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने महात्मा गांधी की हत्या के दोषी नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इस बयान के लिए वो उन्हें कभी दिल से माफ नहीं कर पाएंगे. साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर 2008 के मालेगांव ब्लास्ट मामले में अभियुक्त हैं और फिलहाल स्वास्थ्य कारणों से जमानत पर हैं.

Intro:राजनांदगांव. भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा समिति में लिए जाने के मामले में देश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें कभी माफ ना करने की बात कही थी और अब समिति में लेकर उन्हें माफ कर दिया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा गोडसे के सिद्धांत को मानती है इसलिए इस तरीके के काम कर रही है.


Body:बता दे कि राजधानी को प्रवास के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा समिति में लिए जाने को लेकर किए गए सवाल के जवाब में साफ तौर पर कहा कि साध्वी को उनके कृत्य के लिए प्रधानमंत्री ने उन्हें माफ कर दिया है.


Conclusion:प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार केंद्र सरकार को किसी न किसी मुद्दे पर आड़े हाथों ले रहे हैं इस बार उन्होंने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के मुद्दे पर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है
Last Updated : Nov 21, 2019, 9:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.